डेंगू का मिला लार्वा
नगर निगम संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था, फोङ्क्षगग, एंटीलार्वा का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार सुबह टीम प्रवर्तन प्रभारी डॉ। अजय ङ्क्षसह के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। सलोनी मोटर्स, शिवम डीजल्स, बाबा आटो मोबाइल्स के अलावा एक अन्य दुकान पर रखे कूलर के पानी में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर एक-एक हजार रुपय का जुर्माना वसूला। इसके अलावा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने पर दुकानदार सचिन जैन पर दस हजार, सुनील राठौर पर बीस हजार, अभिषेक जैन और सब्बू से दस-दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टायरों की मरम्मत के लिए कोयले की भ_ी जलाने पर वकील कुरैशी से एनजीटी के अधिनियम के तहत पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इनके अलावा कई अन्य दुकानदारों के सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण और कोयले की भ_ियां जलाने पर चालान किए गए। अभियान के दौरान नगर निगम कर्मियों को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

एंटी लार्वा का कराया स्प्रे
कार्रवाई के बाद दुकान, नाला, नालियों से अतिक्रमण हटवा कर एंटी लार्वा का स्प्रे कराया गया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर की टूटी सड़कों को बनवाए जाने की भी मांग की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि रोस्टर के अनुसार क्षेत्र में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।


लोगों से अपील है कि घर पर बारिश का पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर का पानी बदलते रहें। अपने आसपास के लोगों को भी अवेयर करें।

संजीव जैन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

----------


खुले में कूड़ा जलाना स्वास्थ्य के लिए घातक

आगरा: नगर निगम सदन के सभागार में शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें खुले में कूड़ा जलाने से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। वर्कशॉप में हरीपर्व