आगरा.( ब्यूरो) साइबर क्रिमिनल्स बेरोजगार युवा और घरेलू महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठग रहे हैं। घर बैठे कमाई का लालच देकर इनको शिकार बनाया जा रहा है। शहर में बीते एक माह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की गई है। इसमें से बहुत कम लोगों ने ठगी के मामले की शिकायत की है। पुलिस के लिए ये एक नई चुनौती बन गई है।
बिना मेहनत के मोटी कमाई का लालच
साइबर क्रिमिनल्स ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं। जो पढ़ा लिखा हो और अपने पास स्मार्ट फोन रखता हो। शातिर उनके व्हाट्सएप व टेलीग्राम अकाउंट पर नामी कंपनी के नाम से घर बैठे नौकरी का मैसेज भेजते हैं। फोन करते ही ठग उन्हें बिना ज्यादा मेहनत के मोटी कमाई के सपने दिखाना शुरू कर देते हैं। ऑनलाइन रिव्यू करने पर पहले लोगों के खाते में छोटी रकम भेजी जाती है। पीडि़त आश्वस्त होने के बाद शातिर के निर्देश पर मोटी रकम भेजना शुरू कर देते हैं। बाद में साइबर क्रिमिनल्स लोगों को लाखों रुपए हजम कर लेते हैं।
केस1
इनको दिया कंपनी में जॉब का झांसा
कमला नगर के लोहिया नगर में रहने वाले महेश बेरोजगार हैं। पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, कई कंपनियों में अप्लाई किया है। उनके टेलीग्राम अकाउंट पर एक नामी कंपनी में पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि तीन टास्क पूरा करने पर 150 रुपए मिलेंगे। उन्हें कंपनी में निवेश पर कमीशन देने की बात कही गई। लालच में आकर दो लाख 27 हजार गवां दिए।
केस2
मोटी कमाई के लालच में लाखों की चपत
थाना ताजगंज की पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले जीशान जॉब की तलाश में हैं। पिछले दिनों उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया था। टेलीग्राम पर उन्हें रोजाना 20 बड़ी कंपनियों के रिव्यू करने को कहा गया। टॉस्क पूरा करने पर उन्हें 750 रुपए देने की बात कही गई। शातिरों ने उन्हें दो हजार के निवेश पर तीन हजार रुपए मिलने का भरोसा दिलाया। इस प्रकार से साइबर ठगों ने उनसे एक लाख बीस हजार रुपए ठग लिए। अब उनके फोन नंबर बंद जा रहे हैं। संबंधित थाने में मामले की कंप्लेन की गई, जहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया।
केस3
शातिरों ने दिया दो गुना कमाई का ऑफर
शिवकुमार निवासी कौशलपुर के पास एक मैसेज आया, मैसेज करने वाले ने खुद को एक कंपनी का एचआर हेड बताया। शातिरों ने पीडि़त के पास टेलीग्राम का लिंक भेजा। उन्हें बताया गया कि गूगल पर पांच रेटिंग देने पर रुपए मिलेंगे। ठगों ने एक हजार कंपनी में जमा कराने पर 2 हजार कमाई का ऑफर उन्हें दिया। अलग-अलग बहाने से पीडि़त से बीस हजार रुपए ठग लिए गए। इस मामले की पीडि़त ने कोई कंप्लेन नहीं की।
केस4
होटल को रेटिंग देने के नाम पर ठगी
थाना हरीपर्वत के पटेल नगर में रहने वाले आकाश एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं। उनके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज आया। फोन करने पर छात्र से कहा कि उन्हें कुछ होटल की रेटिंग करनी होगी। इसके लिए उन्हें 100 रुपए दिए जाएंगे। ठगों ने उनके खाते में 250 रुपए भेजे गए। झांसा देकर कई बार में उससे एक लाख 20 हजार ठग लिए। पीडि़त अपनी कंप्लेन लेकर थाने पहुंचा, जहां उसे मामले की जांच का आश्वासन दिया गया।
जॉब के मैसेज को करें इग्नोर
फोन पर आए पार्ट टाइम जॉब के मैसेज पर ध्यान ना दें। अच्छी कंपनी कभी भी बिना विज्ञापन निकाले किसी को नौकरी नहीं देती। सावधान रहें और अलर्ट रहें। मोबाइल फोन पर आने वाले इस तरह के मैसेज को इग्नोर कर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
डॉ। सुकन्या शर्मा, एसीपी, वूमेन क्राइम
मोबाइल पर एक सप्ताह पहले एक मैसेज आया जिसमें लिंक भेजा गया था, कि घर बैठे लाखों रुपए कमाएं, इसको फॉलो करने से पहले एक बार जानकारी की तो पता चला लिंक फर्जी है। ठगी का शिकार होने से बच गया।
सुमन सुराना, समाज सेवी