वर्ष 2023 में मांगे गए थे आवेदन
अल्पसंख्यक सेंट जोंस डिग्री कालेज में 16 विषयों में 27 असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में आवेदन मांगे गए थे। 27 असिस्टेंट प्रोफेसर के स्थाई पदों के लिए 596 आवेदन प्राप्त हुए थे। मार्च में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। शैक्षिक दस्तावेज, पीएचडी, नेट, एपीआइ और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट जारी करने के बाद अगस्त में साक्षात्कार शुरू कर दिए गए। साक्षात्कार के बाद डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से अनुमोदन के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी थी। कई विषयों के लिए साक्षात्कार भी हो चुके हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय में सेंट जोंस कालेज में चल रही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत की गई। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने साक्षात्कार स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के आदेश के बाद साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। निदेशालय को कोई शिकायत मिली है, शिकायत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है।
प्रो। एसपी सिंह, प्राचार्य सेंट जोंस डिग्री कॉलेज
सेंट जोंस डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के संबंध में निदेशालय में शिकायत की गई है। शिकायत के निस्तारण तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है। शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है।
डॉ। राजेश प्रकाश, उच्च शिक्षा अधिकारी
इतने हुए थे आवेदन
राजनीति विज्ञान (10)
वनस्पति विज्ञान (30)
अर्थशास्त्र (28)
भूगोल (19)
हिंदी (37)
इतिहास (34)
लाइब्रेरी साइंस (15)
गणित (22)
मनोविज्ञान (11)
सांख्यिकी (10)
संस्कृत (29)
उर्दू (26)
अंग्रेजी (74)
रसायन विज्ञान (63)
वाणिज्य (118)
जंतु विज्ञान (70)