प्रमुख सचिव लीना जौहरी द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बबीता चौहान, निवासी- 72 प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष घोषित किया गया है। अधिसूचना में अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष की अवधि अथवा राज्य सरकार के निर्देशों तक है। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव और गोरखपुर निवासी चारू चौधरी को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य बबिता चौहान ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बताया कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाना उनका उद्देश्य है। महिलाओं को समृद्ध बनाना, उन्हेंं स्वस्थ बनाना और समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए योग्य बनाने की दिशा में महिला आयोग कार्य करेगा। महिला अपराधों के प्रति आयोग सजग है, थानावार मॉनीटरिंग कर महिला अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उसपर कार्य किया जाएगा।


समाजसेवा से जुड़ी रहीं
बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान गत 20 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़ी हैं। सेवा संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की प्रथम एमजेएफ क्लब लायंस आगरा कोहिनूर की संस्थापक अध्यक्ष रहीं बबिता चौहान भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित कराने के लिए अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं। टूंडला, शिकोहाबाद समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बतौर प्रभारी कार्य किया है। डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवॢसटी से लॉ ग्रेजुएट बबिता चौहान को फ्रांस यूनीवॢसटी से राजनीति शास्त्र एवं समाज कल्याण में डॉक्टरेट की मानद उपाधि हासिल है। बबिता चौहान के पति जितेंद्र चौहान समाजसेवी है और लायंस क्लब में इंटरनेशनल डायरेक्टर हैं।