श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सोमवार रात्रि 12 बजे प्रत्येक घर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा। उनके स्वागत में घरों में तैयारियां की जा रही है। सुबह से ही भगवान को नई-नई पोशाक पहनाकर दिव्य शृंगार किया जाएगा। उन्हें भोग लाने के लिए पाग, पंजीरी, चरणामृत आदि तैयार किया जाएगा। बच्चे खिलौंने से घरों में उनके जन्मोत्सव की खुशी में झांकियां और ङ्क्षहडोले सजाएंगे। इसके लिए रविवार को भी तैयारियां होती रहीं। महिलाओं ने जहां पोशाक, शृंगार व भोग का समान खरीदा, तो बच्चों ने खिलौने, ङ्क्षहडोले आदि की खरीदारी की।

वहीं मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। शाम से कीर्तन और भजन प्रारंभ हो जाएंगे।

मंदिर में लेजर लाइट शो का प्रदर्शन

रात्रि में भगवान का अभिषेक होगा, जिसमें उन्हें कई कलशों में विभिन्न सरोवर और नदियों का जल, फल, फूल, औषधि आदि से अभिषेक किया जाएगा। रावतपाड़ा स्थित श्रीमन:कामेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में रात्रि आठ बजे से कीर्तन व जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा। 1100 कलशों से भगवान का अभिषेक होगा। रात्रि 12 बजे प्रभु लंगोटी में दर्शन देंगे। बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत भव्य छप्पन भोग लगाए जाएंगे। शहजादी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर, नेहरू नगर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर और धाकरान स्तित दुर्गा देवी मंदिर में भव्य सजावट कर झांकियां सजाई जाएंगी। रात्रि में अभिषेक होंगे। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में लेजर लाइट शो का प्रदर्शन होगा। कई स्थानों पर बाबा बर्फानी की झांकी भी सजाई जाएगी। पुलिस लाइन, पीएसी, जिला और सेंट्रल जेल पर भी विद्युत सजावट के साथ मंदिरों में झांकी सजाई जाएगी। जज कंपाउंड स्थित मंदिर में सजावट व फूल बंगला सजाया जाएगा। चक्कीपाट स्थित बिहारी जी मंदिर, नाई की मंडी स्थित प्रेमनिधि जी के बिहारी जी मंदिर, सदर भट्टी स्थित दाऊजी मंदिर आदि में भी भव्य आयोजन होंगे।

---------------

लगेगा भव्य मेला

नामनेर में जन्माष्टमी पर लगने वाला पारंपरिक मेला अपना रूप ले चुका है। मां दुर्गा विद्या मंदिर, होटल सूर्या के पास व अन्य स्थानों पर झूले लग चुके हैं। पूरे क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। तीन स्थानों पर भगवान के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंग आधारित स्वचलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। प्राचीन हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग लगाया जाएगा। मां दुर्गा विद्या मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में फूल बंगला व पालना सजेगा। मेले 27 अगस्त को संपन्न होगा।

---------------

जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ

शहजादी मंडी स्थित श्री सनातन धर्म सभा मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर रविवार को श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें तीन वर्ग में जन्मजात से दो वर्ष, दो से पांच वर्ष और पांच से आठ वर्ष वर्ग में प्रतिभागी शामिल हुए। संचालन शैलबाला अग्रवाल ने किया। प्रधानाचार्या गगन ङ्क्षसह व शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। प्रतिभा भार्गव, अंशु भार्गव, रचना पाठक ने बच्चों की प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया। विजेता बच्चे पुरस्कृत किए गए। वहीं सोमवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य झांकी सजाई जाएगी।