आगरा। (ब्यूरो) इंस्पेक्शन के दौरान कचरे से अटे पड़े नाले-नालियां और गंदे टॉयलेट देख नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाराजगी जताई। जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया। ताजगंज में ट्रांसफर स्टेशन पर गंदगी मिलने पर स्वच्छता कॉरपोरेशन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
सब्जी मंडी के पास बनेगा टॉयलेट
शमसाबाद रोड से 100 फुटा बसई फतेहाबाद रोड पर डिवाइडरों को ठीक कराने, सड़कों के गड्ढों को भरने और खाली पड़े प्लॉटों में पड़ी गंदगी को साफ कराने के निर्देश दिए। साथ ही अव्यवस्थाओं पर क्षेत्रीय एसएफआई राघवेंद्र से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सब्जी मंडी के निकट शौचालय निर्माण के आदेश दिए। राजपुर रोड पर पेट्रोल पंप के निकट स्थित क्षतिग्रस्त शौचालय को ध्वस्त करने को कहा। चमरौली से फतेहाबाद रोड में मिलने वाले डेढ़ सौ फुटा रोड के किनारे बने नाले की सफाई व्यवस्था को भी देखा। जलाल बुखारी के निकट नाले में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने वहां पर लोहे का चैंबर बनाने और कूड़े के निस्तारण के लिए बायोरेमीडिएशन करने को कहा। आकाशवाणी के निकट बने कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसका संचालन करने वाली संस्था स्वच्छता कॉरपोरेशन पर पेनाल्टी लगाने के आदेश दिए।
काम में तेजी लाने को दी चेतावनी
हलवाई बगीची में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर उन्होंने ठेकेदार को काम में तेजी लाने की चेतावनी देते हुए तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। नाले में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने एसएफआई रमेश चंद सैनी को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को ठीक रखने और मदिया कटरा से भावना क्लार्क तक ग्रीन बेल्ट की रोजाना सफाई कराने को निर्देश दिया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, जेडएसओ ताजगंज महेश वर्मा, सहायक अभियंता दीपांकर, सहायक अभियंता सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन---शमसाबाद रोड चमरौली मार्ग पर नाले का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ करते नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल।
फोटो कैप्शन--हलवाई गगीची पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते नगरायुक्त।
--------------------
संभव दिवस में सबसे अधिक अतिक्रमण की शिकायतें आईं
आगरा। नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में 17 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सबसे अधिक पांच शिकायतें अतिक्रमण से संबंधित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता सूबेदार राजकुमार हनुमाननगर नुनहाई यमुना ब्रिज ने शिकायती पत्र देकर नगरायुक्त को बताया कि उनके घर के पास दबंग ने अवैध दुकान बना ली है। इस पर नगरायुक्त ने जोनल अधिकारी छत्ता विजय कुमार और जेडएसओ इंद्रजीत सिंह को तत्काल मौके पर भेज कर समस्या का निस्तारण कराया। इस दौरान प्रकाश विभाग से संबंधित तीन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधि दो, सम्पत्ति, डूडा और जलकल से एक-एक और टैक्स विभाग से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त विकास सेन, पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अजय सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी मुनीश राज और सह प्रभारी डीसीसीसी एमए जाफरी के अलावा जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार भी मौजूद रहे।
------------------------------------
नाला निर्माण में देरी पर 2.5 लाख पेनल्टी
आगरा। नाला निर्माण के कार्य में धीमी गति पाए जाने और चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार न लाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। लोहामंडी जोन सेक्टर सात में सौ फुटा रोड पर मकान नंबर 1860 से शिवालिक स्कूल मोड़ तक नाले का निर्माण किए जाने के लिए मैसर्स योगेश एन्टरप्राइजेज को ठेका देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिया गया था। इसके लिए तीन मार्च 2024 को वर्क आर्डर जारी किया गया। इसके अनुपालन में ठेकेदार ने दो तीन दिन काम करने के बाद काम को रोक दिया। स्थल पर काम को चालू कराने के लिए ठेकेदार को कई बार निर्देशित किया गया। इसके बावजूद उसने काम को शुरु नहीं कराया। इस पर अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने 30 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट नगरायुक्त को पेश की। नगरायुक्त ने कार्यदायी संस्था पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।