एक बाइक और तमंचा बरामद
शनिवार देर रात सैयां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खेरागढ़ में पुलिस पर हमले का आरोपी इनामी विनोद उर्फ मरिया पुत्र राजू निवासी नगला पहाड़ी कटी पल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पच्चीस हजार का इनामी था। आरोपी के पास से एक बाइक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया।

ये था मामला

7 सितंबर को खेरागढ़ कस्बे में खनन माफिया के ट्रैक्टर को पकडऩे गई पुलिस पर माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना में सिपाही अजय के कान के पास गोली लगने से सिपाही घायल हो गया था। इसके बाद सिपाही को इलाज के लिए ले जाते समय दुस्साहसिक तरीके से पुलिस की गाड़ी में ट्रैक्टर से टक्कर मार कर भाग गए थे। मामले में दरोगा बरदानी लाल ने 18 अज्ञातों के विरुद्ध थाना खेरागढ़ पर मुकद्दमा दर्ज कराया था।

-पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर हमला बोल दिया। जबाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है आरोपी पच्चीस हजार का इनामी था।
जितेंद्र श्रीवास्तव इंस्पेक्टर सैयां