आगरा (ब्यूरो) खेरिया एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक का कार्य भी रफ्तार पकड़ रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन नवंबर के दूसरे सप्ताह में टेंडर जारी रहेगा। प्रशासन का प्रयास है कि फरवरी, 2025 से विस्तार और टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरू हो जाए। धनौली सहित तीन गांवों की 37 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है। 80 मीटर लंबे दो टैक्सी ट्रैक बनेंगे। नाइट लैंङ्क्षडग की भी सुविधा होगी।

बढ़ाई जाएगी रनवे की लंबाई
खेरिया एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक के लिए धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा में 37 हेक्टेयर भूमि की खरीद हुई है। किसानों को भूमि का चार गुना मुआवजा दिया गया है। पूरी भूमि एयरपोर्ट के नाम अंकित हो गई है। जल्द ही बाउंड्रीवाल होने जा रही है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे की लंबाई 800 मीटर और भी बढ़ जाएंगी। इससे बोइंग श्रेणी के विमान आसानी से उतर सकेंगे। अभी तक यह विमान वायुसेना की हवाई पट्टी पर उतरते थे। नाइट लैंङ्क्षडग सुविधा भी होगी। 80 मीटर लंबे दो टैक्सी ट्रैक बनेंगे। इससे विमानों के संचालन में आसानी रहेगी। नौ विमान आसानी से खड़े हो सकेंगे। विमान बोइंग श्रेणी के होंगे। अलग से भव्य गेट बनाया जाएगा। गेट के आसपास लैंड स्केङ्क्षपग होगी। एयरपोर्ट आगरा वायुसेना स्टेशन की सीमा से बाहर आ जाएगा।

---
तैयारी तेज, 20 को होगा शिलान्यास :
जिला प्रशासन और खेरिया एयरपोर्ट प्रशासन ने नए सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास की तैयारी तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। सभी जनप्रतिनिधियों सहित एक हजार लोगों को बुलाया जाएगा। विशेष पास जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम दोपहर तीन से शाम चार बजे तक होगा। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया।