आगरा (ब्यूरो)। ताजनगरी में पटाखों का शोर भले ही शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन शहर की हवा दिनों दिन खराब हो रही है। सबसे अधिक 193 एक्यूआई बीस अक्टूबर को दर्ज किया गया है। इसमें जुलाई में एक्यूआई 96 रिकॉर्ड किया गया था। दिवाली से पहले घरों में साफ-सफाई और सड़कों पर उडऩे वाली धूल की वजह से अक्टूबर के 19 दिनों में से वातावरण मॉडरेट रहा है। इससे पहले जुलाई, अगस्त और सितंबर में शहर की हवा काफी शुद्ध रही है। लेकिन इन दिनों वातावरण दूषित बना हुआ है।

सितंबर में नहीं मिली शुद्ध हवा
आगरा में अधिक बारिश होने के कारण जुलाई में एक्यूआई सिर्फ एक दिन खराब तो दूसरे दिन मॉडरेट कैटेगिरी में रहा है। अगस्त के महीने में एक्यूआई सिर्फ एक दिन ही मॉटरेड कैटेगिरी में रहा है। अन्य दिनों में समान्य देखा गया। जबकि सितंबर में एक भी दिन हवा शुद्ध नहीं रही। 23 सितंबर को कुछ राहत मिली थी। दो दिन मॉडरेट कैटेगिरी में रहा। इस बार बारिश अधिक होने से भी एक्यूआई पिछले दिनों समान्य दर्ज किया गया था। बीस अक्टूबर को सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदा-बांदी रही, एक्सपर्ट का मानना है कि अगर बारिश होती तो निश्चित रूप से एक्यूआई घटता।

एक हफ्ते का एक्यूआई
20 अक्टूबर, 193
19 अक्टूबर, 149
18 अक्टूबर, 104
17 अक्टूबर, 136
16 अक्टूबर 142
15 अक्टूबर मॉनीटर नहीं हुआ
14 अक्टूबर 122
13 अक्टूबर 125
12 अक्टूबर 117
11 अक्टूबर 106
10 अक्टूबर 143

बढ़ते प्रदूषण के कारण
-त्योहार पर कूड़े का जलाकर निस्तारण करना
-सड़क व अन्य निर्माण स्थलों पर छिड़काव नहीं करना, प्रदूषण की रोकथाम के इंतजाम नहीं
-पुराने और डीजल वाहनों का संचालन, वाहनों की संख्या का सड़कों पर बढऩा


पिछले दिनों सितंबर में दर्ज किया छह स्थानों का एक्यूआई
संजय प्लेस - 137
मनोहरपुर 79
आवास विकास, सेक्टर तीन-75
शास्त्रीपुरम 74
रोहता - 83
शाहजहां गार्डन- 65
आगरा कैंट स्टेशन- 75


सड़कों से उड़ रही धूल
बारिश के दिनों में अधिक बारिश होने के कारण अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.ॅ वाहनों के पहियों ने इन्हें और छलनी कर दिया है। इसकी वजह से जब वाहन तेज गति से गुजरते हैं तो धूल काफी उड़ती है। दिवाली पर घरों में चल रही साफ-सफाई की वजह से शहर में प्रतिदिन 3100 मीट्रिक टन कचरा अतिरिक्त निकल रहा है। सामान्य दिनों में शहर में लगभग 750 मीट्रिक टन कचरा निकलता है।

कराईं जा रही पानी की बौछार
धूल के कणों को उडऩे से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी की बौछार कराई जा रही है। एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, मदिया कटरा रोड, सिकंदरा-बोदला रोड आदि जगहों पर पानी की बौछार कराई जा रही है।

जुलाई से अब तक प्रदूषण का स्तर
महीना अच्छा संतोषजनक मॉडरेट खराब मॉडरेट नहीं
जुलाई - 19 दिन- 9 दिन 0 दिन 1 दिन 1 दिन
अगस्त 14 दिन- 14 दिन 1 दिन 0 दिन- 1 दिन
अगस्त- 0 दिन -23 दिन 2 दिन 0 दिन- 5 दिन
अक्टूबर- 3 दिन- 2 दिन 12 दिन 0 दिन 2 दिन


शहर की हवा काफी दूषित है, बच्चों और बुजुर्ग को खास ध्यान रखना होगा। सितंबर के महीने में जो वातावरण रहा, अच्छा नही था। हम सभी को इस ओर फोकस करना होगा।
डॉ। सीमा गुप्ता


वाहनों के चलने से वातावरण में धूल उड़ रही है। इसके अलावा त्योहार के चलते घरों में साफ-सफाई का भी काम चल रहा है। इसके कारण वातावरण में धूल के गुबार उड़ रहे हैं। ये भी एक कारण है। ऐसे मेें रोड पर पानी का छिड़काव होना चाहिए।
प्रो। अमित अग्रवाल, आगरा कॉलेज आगरा