आगरा (ब्यूरो) चार नवंबर को कागारौल के बघा गांव के पास क्रैश हुआ मिग- 29 विमान का मलबा रविवार को वायुसेना ने खेत से उठाया। अब तक यहां कई टीमें जांच को दौरा कर चुकी हैं। दुर्घटना के कारणों की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बाक्स से भी जांच की जा रही है।
वायुसेना का मिग-29 विमान चार नवंबर को कागारौल के बघा गांव के पास क्रैश हो गया था। पायलट ङ्क्षवग कमांडर मनीष मिश्रा ने पैराशूट की मदद से कूदकर जान बचाई थी। क्रैश होने के बाद विमान खाली खेत में गिर गया। विमान में लगी आग दमकल की मदद से चार घंटे में बुझाई जा सकीं। विमान क्रैश होने के बाद से ही एजेंसियां खेत में कैंप किए हुए थीं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां का दौरा किया। रविवार को खेत में पड़ा मलबा जेसीबी की मदद से कई ट्रकों में भरकर वायुसेना स्टेशन परिसर में ले जाया गया। विमान क्रैश होने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। वायुसेना के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर कारण जानने का प्रयास किया। आसपास के गांवों के लोग और चश्मदीदों से भी बयान लिए। अभी मिग- 29 विमान के ब्लैक बाक्स की जांच में चल रही है। इससे दुर्घटना के कारणों की जानकारी की जा रही है।
वायुसेना के नए विमान के सिम्युनेटर का शुभारंभ आज
स्पेन से खरीदे गए मालवाहक विमान सी- 295 का सिम्युलेटर का सोमवार को वायुसेना स्टेशन में शुभारंभ होगा। यह देश का एक मात्र केंद्र है, जिसमें पायलट को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनहोनी के दौरान किस तरीके से सुरक्षित लैंङ्क्षडग करनी है, यह भी सिखाया जाएगा।