आगरा। ब्यूरो मुंबई एयरपोर्ट, ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी का मैसेज सदर स्थित सोहल्ला के रहने वाले अरविंद कुमार ने मोबाइल से किया था। ये मोबाइल चोरी का है। मोबाइल उसे मोहल्ले के ही रहने वाले रामेश्वर नाम के युवक ने बेचा था। मोबाइल हाथरस के युवक का था। धमकी देने के बाद अरविंद ने सिम को दूसरे मोबाइल में लगा लिया था। यह मोबाइल भी चोरी का ही था।

गेमिंग के साथ रील बनाने का शौक
मुंबई और आगरा पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। अरविंद को घर से पकडऩे के बाद थाना सदर में पुलिस ने पूछताछ की। उसने बताया कि वह इंटरमीडिएट पास है। शादीशुदा भी है। घर में ही बड़े भाई के साथ परचून की दुकान चलाता है। वहीं, परिजनों ने बताया कि अरविंद को ऑनलाइन गेमिंग और रील बनाने का शौक है।

अक्सर रहता है फोन पर बिजी
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि युवक ज्यादा कुछ नहीं कमा पता है। कुछ युवकों के साथ उसका उठना बैठना है। उसने ही मोबाइल से धमकी दी थी। इसके बाद भी लगातार फोन का इस्तेमाल कर रहा था। उसे नहीं पता था कि पुलिस आगरा जाकर उसे पकड़ लेगी। वो अक्सर फोन पर बिजी रहता था।

वीडियो से प्रेरित होकर दी धमकी
अरविंद के भाई पवन ने बताया कि पवन अक्सर मोबाइल पर वीडियो देखता रहता है। ऑनलाइन गेमिंग का भी शौक है। आशंका है कि किसी वीडियो से प्रेरित होकर या फिर गेम का कोई टास्क पूरा करने के लिए उसने धमकी भरा मैसेज किया है। उसकी हरकत से यह नहीं पता चल सका था कि इस तरह की धमकी दी है। 30 मई की शाम को पुलिस के आने पर उन्हें इस बारे में पता चला।

अरङ्क्षवद ने सोहल्ला के युवक से एक हजार में खरीदा था मोबाइल--
सात भाई बहनों में सबसे छोटे अरङ्क्षवद ने जिस मोबाइल से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा था, वह मोबाइल सिर्फ एक हजार रुपये में खरीदा था। पवन ने बताया कि अरङ्क्षवद ने सोहल्ला के रहने वाले नशेबाज युवक से 10 दिन पहले एक हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। वह युवक पूर्व में भी कई मोबाइल बेच चुका है। अरङ्क्षवद महंगे मोबाइल का प्रयोग आनलाइन गेम्स खेलने में करता था। अरङ्क्षवद की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पत्नी और मां की हालत खराब है। मां को बताया गया कि कुछ दिन बाद आ जाएगा।



धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है। उसने चोरी के फोन से धमकी भरा मैसेज किया था। उससे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस आरोपी को अपने ले गई है।
पीयूष कांत राय, एसीपी सदर