इंटीग्रेटेड प्रोपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर

एडीए ने इंटीग्रेटेड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इस पर एडीए की रेसीडेंशियल व कमर्शियल संपत्तियों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे एडीए संपत्तियों की नीलामी भी कर सकेगा। इसकी लॉङ्क्षन्चग 25 जनवरी को होगी।

--------------

आगरा किला व फतेहपुर सीकरी पर फसाड लाइङ्क्षटग

आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइङ्क्षटग की एडीए और पर्यटन विभाग की संयुक्त योजना है। इसमें दोनों आधा-आधा खर्च उठाएंगे। आगरा किला और फतेहपुर सीकरी को रोशन किए जाने से पर्यटकों के लिए नाइट टूरिज्म आकर्षण बढ़ेगा। इस काम को 15 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है।

--------------

आगरा का एंट्री गेट

रहनकलां टोल प्लाजा पर आगरा का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इससे पर्यटकों को शहर में प्रवेश करते ही ताजमहल के शहर में आने का अहसास होगा। इसे 31 मार्च तक पूरा करने का एडीए का लक्ष्य है।

-------------

गो कार्टिंग

बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एडीए ने जोनल पार्क में गो कार्टिंग की शुरुआत की योजना बनाई है। इसमें ट्रैक पर बच्चे कार्टिंग कर सकेंगे। बच्चों के लिए बड़ा आकर्षण बनने वाली योजना को 25 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है।

-------------

सुभाष पार्क

सुभाष पार्क का थीम आधारित विकास 7.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। बच्चों के लिए फन जोन, फूड कियोस्क, लैंड स्केङ्क्षपग आदि काम यहां किए जाएंगे। एडीए ने इसे 14 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

-------------

ग्यारह सीढ़ी

ग्यारह सीढ़ी उद्यान पर सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों की शुरुआत कराने और टेंट सिटी विकसित करने की एडीए की योजना है। नेशनल इन्वायरमेंटल इंजीनियङ्क्षरग रिसर्च इंस्टीट््यूट की टीम निरीक्षण भी कर चुकी है। एडीए इसे पांच जून तक शुरू करना चाहता है।

------------

शहीद स्मारक में साउंड एंड लाइट शो

शहीद स्मारक, संजय प्लेस में एडीए की साउंड एंड लाइट शो कराने की योजना है। इससे शहर के मध्य में शहरवासियों को एक अच्छा पिकनिक स्थल मिल सकेगा। इसे 30 जून तक शुरू करने का लक्ष्य एडीए ने रखा है।

------------

गीत गोङ्क्षवद वाटिका

ताजनगरी फेज-टू स्थित जोनल पार्क को एडीए की गीत गोङ्क्षवद वाटिका के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां राधा-कृष्ण की मूर्तियों के साथ अन्य आर्टिफेक्ट््स लगाए जाएंगे। इसे 30 जुलाई तक विकसित करने का एडीए ने लक्ष्य रखा है।

-------------

घाट

यमुना किनारे पर एत्माद्दौला के अप स्ट्रीम और ग्यारह सीढ़ी के डाउन स्ट्रीम में एडीए की पांच-पांच करोड़ रुपए से घाट विकसित करने की योजना है। इससे यमुना किनारे स्थित प्राचीन घाटों का सुंदरीकरण हो सकेगा। इसके लिए 15 अगस्त तक का लक्ष्य रखा गया है।

------------

नई टाउनशिप

ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 130 हेक्टेयर भूमि में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। एडीए की इस योजना को शासन स्वीकृति देने के साथ ही 150 करोड़ रुपये भी दे चुका है। किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि ली जाएगी। यह योजना 31 अगस्त को लांच की जा सकती है।

--------------

लाइट एंड साउंड शो

एडीए की फतेहपुर सीकरी में साउंड एंड लाइट शो शुरू करने की योजना है। पर्यटन विभाग के सहयोग से शो कराया जाएगा। इससे यहां पर्यटकों को रात्रि आकर्षण मिलेगा। इसके लिए तीन सितंबर की तिथि तय की गई है।

-------------

संस्कृति वन

एडीए की शाहजहां गार्डन में थीम आधारित संस्कृति वन विकसित करने की योजना है। ताजमहल से नजदीक होने से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण साबित हो सकता है। इसे 30 अक्टूबर तक पूरा करने की योजना है।

------------

इंडस्ट्रियल क्लस्टर

कुठावली में 100 हेक्टेयर भूमि में एडीए की इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित करने की योजना है। लंबे समय से कारोबारी इसकी मांग कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित होने से कारोबारियों को उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध हो सकेगी। एडीए ने इसके लिए 30 नवंबर का लक्ष्य बनाया है।

------------

कन्वेंशन सेंटर

एत्मादपुर मदरा में एडीए की कन्वेंशन सेंटर की योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। 140 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का काम इस वर्ष शुरू हो जाएगा। 15 मार्च, 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

-------

शहर के नियोजित विकास, सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के लिए वर्ष 2024 में कई योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जनवरी में चंद्रशेखर आजाद पार्क में एयर डाइङ्क्षनग और फरवरी में हाट एयर बैलून की राइड शुरू हो जाएगी।

-चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष