आगरा (ब्यूरो)। बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में आगरा पांचवें स्थान पर है। आयुष्मान योजना से अनुबंधित सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही अपने मोबाइल फोन से भी बुजुर्ग कार्ड बना सकते हैं। जिले में अभी तक 7353 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

यहां बनवा सकते हैं कार्ड
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ। नंदन ङ्क्षसह ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। अनुबंधित अस्पताल में भी कार्ड बनवा सकते हैं। जिन लोगों की आधार कार्ड में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु है वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले नंबर पर वाराणसी है, आगरा पांचवें नंबर पर है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट श्चद्वद्भड्ड4.द्दश1.द्बठ्ठ या द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढद्गठ्ठद्गद्घद्बष्द्बड्डह्म्4.ठ्ठद्धड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर लाग इन कर और मोबाइल पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसमें मोबाइल, आधार कार्ड का ब्योरा दर्ज करने के साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी के लिए दिए गए पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ब्योरा दर्ज करने के बाद ई केवाईसी के लिए विकल्प आएंगे। आधार कार्ड के आधार पर जन्मतिथि, फोटो सहित अन्य ब्योरा आ जाएगा। अपना फोटो अपलोड करने के बाद मोबाइल नंबर पंजीकरण कराते ही आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।
-----------------------
प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने में टॉप पांच जिले
1- वाराणसी
2- लखनऊ
3- बरेली
4- सहारनपुर
5- आगरा

आगरा में आयुष्मान योजना का हाल
205152- आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार
891011 -पात्रों के बनने हैं आयुष्मान कार्ड
840632- पात्रों के बने हैं कार्ड
95012- अभी तक आयुष्मान योजना से मरीजों ने कराया इलाज
23 -मरीजों ने सरकारी अस्पतालों में लिया निशुल्क इलाज
68 -निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से अनुबंधित

इनके बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
-2011 की आर्थिक जनगणना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (इन सभी का ब्योरा आनलाइन दर्ज) इसके पात्र हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर और खुद भी पता कर सकते हैं। श्रमिकों को भी लाभार्थी की श्रेणी में शामिल किया गया।
-छह से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड धारक परिवारों को पात्रता की सूची में शामिल किया गया है। राशन कार्ड वर्ष 2019 से पहले बना होना चाहिए।
-अब 70 से अधिक आयु के बुजुर्ग के भी आयुष्मान कार्ड।


70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। अनुबंधित अस्पताल में भी कार्ड बनवा सकते हैं।
डॉ। नंदन ङ्क्षसह, नोडल अधिकारी, आयुष्मान योजना

जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ