सच्ची घटनाक्रम पर आधारित है फिल्म
देवकीनंदन सोन ने सोमवार को होटल ताज प्लाजा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फिल्म 'मैदानÓ भारतीय फुटबाल टीम के कोच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर आधारित है। सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में अजय देवगन नजर आएंगे। वर्ष 1952 से 1962 के कालखंड की सच्ची घटनाओं को फिल्म में दिखाया गया है। एशियाई खेलों को भी इसमें शामिल किया गया है। तब भारतीय टीम के कोच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सफलता दर्ज की थी। सोन ने बताया कि फिल्म में भारतीय टीम के साथ दक्षिण कोरिया की टीम के लिए भी जूते का निर्माण उन्होंने अपने बेटे कबीर नंदन के सहायक लक्ष्मी नरायन, पंचम ङ्क्षसह, निरंजन ङ्क्षसह, जयप्रकाश और एजाज काले की सहायता से किया है।
्र
ट्रेलर में भी दिखाया गया सोल
फिल्म के ट्रेलर में भी जूते को फुल स्क्रीन पर दिखाते हुए जूते के निचले भाग के सोल को भी प्रायोरिटी से दिखाया गया है। यह आगरा के जूता दस्तकारों के हुनर को प्रमाणित करता है। फिल्म के लिए पहले पंजाब के जालंधर में जूते बनवाए गए थे, लेकिन वह तकनीकी जांच में फेल हो गए। इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने उनसे संपर्क किया। क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी सनी ब्रांड के जूतों की आपूर्ति कर चुके हैं। सिद्धार्थ नगर गोबर चौकी में वर्ष 1954 में जन्मे देवकीनंदन सोन पांच दशक से अधिक समय से जूता निर्माण से जुड़े हुए हैं।