इसी क्रम में आगरा जनपद के अछनेरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले 20 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में मिली जानकारी से भ्रांतियां दूर हुई। लोग पुरुष नसबंदी को तैयार हो गए। सुरेश बदला हुआ नाम ने बताया कि हमने आपसी सहमति से अपने परिवार को नियोजित करने के लिए पुरुष नसबंदी के विकल्प को चुना। मुझे पुरुष नसबंदी कराए हुए एक वर्ष हो गया है, अभी तक मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है।
अब फिर आयोजित हो रहे मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि ने मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन की सफलता को देखते हुए, वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनएचएम के अन्तर्गत प्रदेश में 18 मंडलीय मुख्यालय जनपद के कूल 230 ब्लॉक पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद आगरा में अब तक 18 मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है।