बिब में लगी है डिवाइस
मैराथन में हिस्सा लेने के लिए बिब लेना बेहद जरूरी है। इसी बिब के आधार पर पहले आने वाले को विनर डिक्लेयर किया जाएगा। बिब से ही आपको पार्टिसिपेशन मेडल और रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा। बिब में चिप लगी है इसलिए इसे मोड़ें नहीं। हेल्थॉन में 10 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग हिस्सा ले रहïे हïैं। यहां बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक के लिए मनोरंजन के खास इंतजाम किए जाएंगे। इस शानदार इवेंट में आपकी हेल्थ के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा गया है। रंगारंग परफॉर्मेंस के साथ आपको अवेयर करते हुए कई तरह की एक्टिविटीज भी होंगी।

कैश प्राइज जीतने का मौका
हर रेस कैटेगरी में विनर बनने और कैश प्राइज जीतने का मौका भी मिलेगा। आयोजन स्थल पर सभी बेसिक फस्र्ट एड मेडिकल फैसेलिटीज रहेंगी। अगर आप मेडिकली फिट हïैं तो हïी आप इवेंट में हिïस्सा लें। आपके गैर जिम्मेदाराना विहïेवियर या आपकी मेडिकल हिïस्ट्री के चलते अप्रिय घटना के लिए डीजे आई नेक्स्ट जिम्मेदार नहïीं हïोगा।

चार कैटेगरी में होगी रेस
यह मैराथन 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी वर्ग में होगी। किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के लिए मौके पर एंबुलेंस समेत मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी।

सबको मिलेगा मेडल
हेल्थान के हर पार्टिसिपेंट को बिब और मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा खुद की एसेसरीज में शूज, स्वेट पैड, बनियान, कैप और चश्मा आदि को भी तैयार करना होगा। दो दिन के बाद आपके द्वारा लगाई जाने वाली दौड़ के लिए आपको तैयारी करने के लिए यह लास्ट टाइम बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप पार्टिसिपेट करना चाहते हैैं तो यह भी कंफर्म कर लें कि रजिस्ट्रेशन कराया है या नहीं। अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप मौके पर भी पहुंच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्वच्छता को लेकर मंच पर होगा नुक्कड़ नाटक
लोगों को स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए हेल्थॉन के मंच पर नाटक का मंचन भी किया जाएगा। इसमें संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रोजेक्ट हेड पियूष कुमार ने बताया कि संस्था के वॉल्यूंटियर्स की ओर से मंच पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इससे शहर को स्वच्छ रखने में आगराइट्स भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें।

-----------------------
जीरो वेस्ट का भी संदेश देगा हेल्थॉन
- नगर निगम की टीम रहेगी तैनात
आगरा। हेल्थॉन को लेकर आगराइट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। रविवार को सुबह छह बजे जब एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से आगराइट्स का हुजूम रनिंग करते हुए उमड़ेगा तो सिर्फ स्वस्थ रहने का ही नहीं बल्कि स्वच्छता का भी संदेश देगा। नगर निगम के सहयोग से आयोजन को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा। आयोजन के दौरान किसी भी तरह का कचरा न हो इसके लिए लोगों को अवेयर किया जाएगा। मंच से भी इस संबंध में नगर निगम की टीम की ओर से लगातार लोगों से अपील की जाएगी। इसके बाद भी मौके पर अगर किसी तरह का कचरा जनरेट होता है तो उसे तत्काल डिस्पोज किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय ने बताया कि आयोजन को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा। लोगों से अपील की जाएगी कि वह किसी भी तरह का कचरा जनरेट न करें। इसके लिए टीम भी आयोजन स्थल पर रहेंगी।


हेल्थॉन सिर्फ लोगों को फिटनेस के प्रति ही अवेयर नहीं करेगा, बल्कि स्वच्छता का भी संदेश देगा। आयोजन को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा। इसके लिए टीमें भी लगाई जाएंगी।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त, नगर निगम

लोगों को स्वच्छता के प्रति लगातार अवेयर किया जा रहा है। हेल्थॉन में भी लोगों को स्वच्छता का संदेश मिलेगा, इसके लिए आयोजन को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा।
पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता