आगरा (ब्यूरो) दीपावली इस बार शहर में नौ स्थानों पर हरित आतिशबाजी की 338 दुकानें लगेंगी। अस्थायी लाइसेंस 29 अक्टूबर से दो नवंबर के लिए होंगे। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया आतिशबाजी विक्रेता अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रकिया मंगलवार से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी। दुकानों का आवंटन लाटरी से होगा। हरित आतिशबाजी के अस्थायी लाइसेंस के लिए 10 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रतिसार निरीक्षक के नाम से बनेगा। ड्राफ्ट और अपने दो फोटो के साथ आवेदन डीसीपी सिटी कार्यालय में सुबह 10 से शाम चार बजे तक जमा करा सकते हैं।
----------------------

स्थान दुकानों की संख्या
कोठी मीना बाजार 100
जीआइसी मैदान 35
सिकंदरा सेक्टर 11 और 15 50
बैप्टिस्ट स्कूल का मैदान 15
कंपनी गार्डन का खाली मैदान 17
रुनकता में तालाब किनारे 20
अबू उलाह दरगाह का मैदान 06
शक्ति नगर का मैदान सदर 15
मेहताब बाग पार्किंग के पास 80

----------------
अस्थायी लाइसेंस लेने वालों के लिए शर्त
-हरित आतिशबाजी लाइसेंस को एक आवेदक केवल एक ही स्थल के लिये आवेदन करेगा।
-पूर्व में बकाएदार आवेदक को वर्तमान में कोई आवंटन नहीं किया जाएगा।
-आवंटित दुकानों के बीच की दूरी कम से कम 10 फुट होगी।
-आवंटी द्वारा उक्त स्थल की मुख्य अग्निशमन अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र स्वयं प्राप्त करना होगा।
-दुकान में विस्फोटक व आतिशबाजी की मात्रा निर्धारित से अधिक नहीं होगी।
-आवंटी द्वारा आतिशबाजी का विक्रय दो नवंबर के बाद नहीं किया जाएगा.