ऐलिवेटिड सेक्शन का काम पूरा
प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन मेट्रो स्टेशन ऐलिवेटिड हैं। ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य पैसेंजर्स की सुविधाओं के साथ यहां दिव्यांगों की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है। सड़क से लेकर मेट्रो प्लेटफॉर्म तक टैक्टाइल पाथ तैयार किया गया है। इसके जरिए दिव्यांग बिना किसी की मदद के टैक्टाइल पाथ को फॉलो करते हुए मेट्रो कंपाउंड में चहलकदमी कर सकेंगे।

ये होता है टैक्टाइल पाथ
मेट्रो स्टेशन पर सीधे और गोल आकार के टाइल्स दिव्यांगों के लिए लगाए जाते हैं। इन उबड़-खाबड़ टाइल्स के सहारे वो लोग जिन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता है वो स्टेशन पर चल सकते हैं। स्टेशन पर लगे गोल टाइल्स का संकेत होता है कि रुक जाएं। वहीं सीधे टाइल्स का मतलब होता है कि चलते रहें। इन टाइल्स की मदद से दिव्यांगों को चलने में बहुत सुविधा होती है। इन टाइल्स को टैक्टाइल पाथ कहा जाता है।

टैक्टाइल पाथ का है एक और फायदा
इन टाइल्स का मेट्रो स्टेशन पर एक और फायदा भी है। मेट्रो स्टेशन पर कई तरह की केबल, पाइप और वायर एक जगह से दूसरी जगह को कनेक्ट करने के लिए लगाई जाती हैं। पाइप, केबल और वायर को इन टाइल्स के नीचे से ही ले जाया जाता है। अगर इन कनेक्शन में कोई प्रॉब्लम होती है तो इन टाइल्स को आसानी से हटाकर कनेक्शन में आ रही प्रॉब्लम को ठीक कर लिया जाता है। इन टाइल्स को हटाना आसान होता है। कनेक्शन ठीक होने के बाद इन टाइल्स को दोबारा लगा दिया जाता है।


मेट्रो स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए फैसिलिटी
- दिव्यांगों के लिए सीढिय़ों की जगह रैंप
- मेट्रो में दिव्यागों के लिए सीटें रिजर्व होती है
- दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट भी होते हैं
- मेट्रो स्टेशन पर व्हील चेयर की फैसिलिटी अटेंडेंट के साथ


----------


मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी

कॉरिडोर
दो

स्टेशंस
27

डिपो
पीएसी परिसर
कालिंदी विहार

-----------------


आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में
- 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
- 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है.
- 372 करोड़ रुपए से मेट्रो के तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बन रहे हैं
- 1850 करोड़ रुपए से मेट्रो के सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा
- 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
- 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
- 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
- 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक होगा
- 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
- 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
- 20 एलीवेटेड
- 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
- 2 मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो