आगरा (ब्यूरो)। जनपद में पिछले सात महीने में आधादर्जन से अधिक हत्या के मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अपनों ने ही रिश्तों का कत्ल कर उनको मौत के घाट उतार दिया। अधिकतर मामलों में प्रॉपर्टी हत्या की वजह बनी है। जिसमें शास्त्रीपुरम क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया तो कहीं बेटे ने पिता को प्रॉपर्टी नहीं मिलने पर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं सदर के सोहल्ला में भी बेटे पर हत्या का आरोप है।
केस1
9 जून, 2023
बेटी के बॉयफ्रेंड ने कर दी मां की हत्या
थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में रहने वाली एक नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या करवा दी। नाबालिग बेटी की हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला बताया गया है, नाबालिग बेटी की दोस्ती सोशल मीडिया पर फिरोजाबाद के रहने वाले लड़के से हुई थी, आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
केस2
5 जुलाई, 2023
झूठी शान के लिए बहन की हत्या
खंदौली के गांव तानगढ़ी में युवती की हत्या कर भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बहन का गांव के ही एक युवक से प्रेम विवाह हुआ था। इसको लेकर गांव वाले उसको कमेंट पास करते थे, इससे नाराज होकर भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसको अरेस्ट कर लिया गया।
केस3
4 जनवरी, 2023
संपत्ति के विवाद में छोटे भाई की हत्या
थाना डौकी क्षेत्र में 35 बीघा जमीन के लिए सौतेले भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। खेत से अनाज काटने के दौरान दोनों भाइयों में विवाद हुआ था, इसको लेकर पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
केस4
10 जनवरी, 2023
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक जूते की फैक्ट्री में कारीगर था, महिला के पड़ोसी युवक से संबंध हो गए। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी और महिला को अरेस्ट कर लिया।
केस5
12 जून, 2023
बेटी ही निकली मां की हत्यारन
शहर में कारोबारी की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या की साजिश में उनकी नाबालिग बेटी शामिल थी। मां ने बेटी को धमकी दी थी कि उसके बॉयफ्रेंड को पॉक्सो एक्ट में बंद करा देगी। इससे नाराज प्रेमी ने एक युवक को सुपारी देकर जंगल में बुला महिला की हत्या कर दी।
साल 2023 के प्रमुख चर्चित केस
29 जून, 2023
-फतेहपुर सीकरी में ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट सिर धड़ से किया अलग, पहुंचा थाने
3 जुलाई, 2023
-थाना खंदौली स्थित तानगढ़ी में ऑनर किलिंग, पिता और भाई ने मिलकर की बहन की हत्या, अरेस्ट
6 जून, 2023
-सीआरपीएफ से रिटायर्ड पति ने एक के बाद एक सात गोली मार पत्नी को उतारा मौत के घाट
7 जून 2023
-9 साल का बच्चा घर से लापता, पड़ोसी पर शक, बाद मेें कंबल में लटका मिला बेटे का शव
रिश्तों में बढ़ रही दूरियां के कई कारण हैं। सोशल मीडिया जिम्मेदार है। अनजान लोगों से चैटिंग करना, घंटों उनसे बातचीत का असर दिलो-दिमाग पर पड़ता है। लोग काल्पनिक दुनिया में रहते हैं। अपनों के बीच संवादहीनता शुरू हो जाती है। रिश्तों की गर्माहट खत्म हो जाती है। एक कारण व्यस्तता भी है। लोगों के पास समय नहीं कि परिवार पर ध्यान दे सके।
प्रो। पूनम तिवारी, मनोवैज्ञानिक
हत्या के सभी मामलों का खुलासा हो चुका है, अधिकतर केसों में अवैध संबंध और प्रॉपर्टी हत्या का कारण बना है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर