कार ने स्कूटर को चपेट में लिया
पुष्प एन्क्लेव एक्सटेंशन, खतैना रोड लोहामंडी के रहने वाले 37 वर्षीय सौरभ चोपड़ा की फव्वारा स्थित ताज मार्केट में शंकुतला जेम्स के नाम से सराफा की दुकान है। भाई गौरव चोपड़ा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ गुरुवार की रात अपने मित्र को भगवान टॉकीज चौराहे पर बस में बैठाने के बाद स्कूटर से घर आ रहे थे। स्पीड कलर लैब संजय प्लेस के सामने बाग फरजाना मार्ग की ओर स्कूटर मोड़ रहे थे। इसी दौरान सेंट जोंस चौराहे की ओर से आती तेज रफ्तार कार ने स्कूटर समेत चपेट में ले लिया। कार सौरभ को स्कूटर समेत 20 मीटर तक घसीटते ले गई। कार और स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों को अपनी ओर आता देख चालक कार छोड़कर बाग फरजाना की ओर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सौरभ को संजय प्लेस स्थित जीजी नर्सिंग होम लेकर गई। वहां से उन्हें दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सौरभ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
सौरभ के जीजा हरप्रीत नंदा ने बताया कि सौरभ अपने पिता केवल कुमार, मां शकुंतला देवी, बड़े भाई गौरव चोपड़ा, पत्नी रितिका के साथ रहते थे। सौरभ की छह और तीन साल की दो बेटियां हैं। सौरभ की मौत की जानकारी होने उनकी पत्नी रितिका और मां बेहोश हो गईं। वह होश में आते ही सौरभ को याद करके रोने लगतीं। सौरभ चोपड़ा की मृत्यु पर शुक्रवार को सराफा बाजार में भी शोक व्याप्त रहा।
सौरभ के भाई गौरव चोपड़ा की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार यूपी 86एपी3372 के बारे में एप पर पता किया। कार हाथरस के चंद्रपाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।
आलोक कुमार ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर हरीपर्वत