आगरा(ब्यूरो)। भारतीय टीम में अपनी प्रिजेंस को साबित कर सकूं। नामनेर निवासी राशि के पिता अशोक कनौजिया और मां राधा कनौजिया हैं। राशि के पिता सेना से रिटायर्ड हैं जबकि उनकी मां राधा आर्मी स्कूल की टीचर हैं।

तीन वनडे और टी-20 खेलेंगी राशि
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं राशि कनौजिया ने बताया कि भारतीय टीम मीरपुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगी। लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर राशि कनौजिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में 13 जून से चल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शिविर में भाग ले रही थीं। राशि ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है।

घर पर नहीं थी किसी को कोई जानकारी
टीम में चयन की सूचना उन्हें अपने फ्रेंड से मिली। जब घर पर कॉल किया तो घर पर भी किसी को नहीं पता था। राशि ने बताया कि परिवार से हर कदम पर मिले सहयोग से ही वह यहां तक पहुंच सकी हैं। बिना परिवार के सहयोग के यहां तक पहुंचना संभव नहीं था। अब ङ्क्षजदगी में एक-एक कर चीजें मिल रही हैं। लगातार अच्छा हो रहा है, उम्मीद है कि आगे भी अच्छा होगा।

एकलव्य स्टेडियम से की थी शुरुआत
राशि कनौजिया ने 12-13 साल की उम्र में एकलव्य स्पोट््र्स स्टेडियम में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति की चेयरपर्सन रहीं हेमलता काला और क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। हेमलता काला और नीतू डेविड को आदर्श मानने वाली राशि साल 2017 में हुए इंडिया अमेङ्क्षजग कप में इंडिया-ए टीम की ओर से खेली थीं। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश व श्रीलंका का दौरा इंडिया-ए टीम की ओर से किया था। बीसीसीआई की ओर से कराए गए मिनी आईपीएल में वह विजेता सुपरनोवा टीम की सदस्य रही थीं। पिछले साल उन्होंने घरेलू महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए थे। उप्र की अंडर-23 टीम की वह कप्तान रह चुकी हैं। राशि ने दो माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे, मुंबई ज्वॉइन किया है। वह उप्र की सीनियर टीम की सदस्य हैं।

राशि शहर की पांचवीं खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली राशि कनौजिया शहर की पांचवीं खिलाड़ी हैं। उनसे पहले हेमलता काला, प्रीति डिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना चुकी हैं। बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी चुना गया है।

डिप्टी सीएम ने ट्विट कर दी बधाई
राशि कनौजिया को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्विट कर बधाई दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मां बोलीं पहले लोग मारते थे ताना
नामनेर की तंग गलियों से निकलकर राशि कनौजिया ने टीम इंडिया में पहुंचने तक का सफर तय किया। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम में लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स बॉलर राशि का चयन हुआ है। राशि मां राधा कनौजिया बताती हैं कि एक समय था जब राशि मोहल्ले से प्रैक्टिस के लिए भी निकलती थी तो लोग उसे ताना मारते थे। राशि की सहेलियों के पेरेंट्स भी उनको साथ भेजने से कतराते थे लेकिन न तो मैंने कभी अपनी बेटी का मनोबल गिरने दिया और न ही राशि ने समाज के तानों से हार मानी। राशि की मां बताती हैं कि जब राशि छोटी थी और क्रिकेट खेलने जाती थी तो लोग कहते थे कि घर में दो बेटे हैं। उन्हें खिलाने के बजाए बेटी को क्रिकेटर बना रहे हैं। कैसे माता-पिता हैं, बेटी को रोकते नहीं। वहीं राशि का कहना है कि मैंने भी बहुत कुछ सहा है। जब मैं प्रैक्टिस के लिए जाती थी तो सहेली के माता-पिता कहते थे कि इसके साथ मत खेलना। ये लड़कों के साथ खेलती है। कपड़े भी लड़कों वाले पहनती है। एक बार पापा ने भी मम्मी से मेरे कपड़ों को लेकर कहा था। मेरे शॉर्ट पहनने पर आपत्ति जताई थी।

बेटी का मैच नहीं देखती हैं राधा
राशि की मां राधा कनौजिया के अनुसार वह अपनी बेटी के मैच नहीं देखती हैं। बेटी आईपीएल में बंगलुरू की टीम में है। टीवी पर जब उसके मैच आते हैं तो वो मैच नहीं देखती हूं। क्योंकि उन्हें लगता है कि बेटी आउट न हो जाए। इंडियन टीम में सिलेक्शन की खबर रात को 10 बजे बेटी ने फोन कर बताई। इसके बाद खुशी के चलते उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई।