आगरा(ब्यूरो )। अस्पताल की ओर से कहां कमी हुई है इसका मुझे तत्काल जबाव चाहिए, नहीं तो सजा सुनने को तैयार हो जाओ। कलक्टे्रट सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें अनुपस्थित होने वालों को आगामी बैठक में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए।

सिजेरियन डिलीवरी पर की समीक्षा

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि माह मई में ब्लाक जगनेर में 45, जैतपुरकलां में 49, खेरागढ़ में 53, बरौली अहीर में 64 एवं सैंया में 93 ही आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने की दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में आशाओं द्वारा कराए गए प्रसव में खंदौली, अछनेरा, बिचपुरी, सैंया तथा जिला महिला चिकित्सालय में भी कमी दर्ज की गई। सिजेरियन केस की समीक्षा में पाया कि सबसे खराब स्थिति जगनेर की रही। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

20 नए रोगी खोजे गए

सीएमओ डा। अरुण श्रीवास्तव ने ऐसी आशाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। कायाकल्प अवार्ड स्कीम की समीक्षा में बताया गया कि इस बार जनपद की 10 इकाई अवार्ड के लिए नामित की गई हैं। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति में बताया गया कि जनपद में 20 नए रोगी खोजे गए हैं। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन, जिला समन्वयक अमृतांशु राज, यूनिसेफ से अरङ्क्षवद शर्मा सहित सीएचसी, पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।