आगरा(ब्यूरो)। कमिश्नर रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में एडीए सभागार में हुई बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। ताजगंज क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्काई डाइनिंग तैयार की जाएगी। इसमें एक टॉवर का निर्माण कराया जाएगा। करीब आठ हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में ये प्रोजेक्ट डेवलप होगा। मेहताब बाग स्थित ग्यारह सीढ़ी पर ग्लैंपिंग साइट डेवलप की जाएंगी। जिसके तहत टेंट शेप में टूरिस्ट्स के लिए कॉटेज तैयार किए जाएंगे। हॉट एयर बैलून राइड प्रोजेक्ट की सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ताज महोत्सव तक इसे शुरू करने के लिए निर्देशित किया। इन एक्टिविटी को शुरू करने के पीछे उद्देश्य शहर में टूरिज्म को बढ़ावा देना है। जिससे शहर में नाइट स्टे में भी इजाफा हो सके।
वाटर सप्लाई पर सख्त रुख
बैठक में ताजनगरी फस्र्ट फेज, शहीद नगर, इंदिरापुरम, नेहरू एनक्लेव योजना के जलापूर्ति के जलनिगम को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा गया। कमिश्नर ने क्षेत्र में वाटर सप्लाई की मौजूदा स्थिति और जो योजनाएं संचालित हैं, उनके बारे में पूछा। इस पर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में अभी कोई योजना संचालित नही है, कुछ गैप्स हैं। कमिश्नर ने इस पर नाराजगी जताई। 10 दिन में सर्वे कर जलनिगम को टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए। टंकी निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा करने के साथ संचालित कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्ट्रीट कैफे निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता, इनर रिंग रोड फेस-2 के अंतिम बिंदु से रोहता नहर से जोडऩे हेतु 10 मीटर चौड़े रोड का निर्माण, शू प्लाजा में रिक्त काउंटर्स, गोदाम को ओडीओपी योजना के तहत आवंटित किए जाने के प्रस्ताव रखे गए। इसके साथ विभिन्न आवासीय योजनाओं को पहले आओ पहले पाओ के माध्यम से आवंटन आदि प्रस्ताव रखे गए।
किराया न देने वालों पर हो एक्शन
एडीए की 68 प्रॉपर्टीज किराये पर हैं। इनमें कमर्शियल के साथ रेसिडेंशियल भी हैं। वर्षों से इन पर किराया बकाया है। 64 बकाएदार हैं, जिन्हें कई बार नोटिस दिया जा चुका है। चार बकाएदार के विरुद्ध आरसी जारी की गई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि किराएदार से किराया वसूला जाए या फिर उनकी प्रॉपर्टी के कैंसिलेशन की कार्रवाई हो। एक अप्रैल से 15 सितंबर तक 42 अवैध कॉलोनी चिह्नित की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में समाधान(शमन शुल्क) के 15 करोड़ के निर्धारित टारगेट के सापेक्ष 06 करोड़ ही वसूली होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई।
इन प्रोजेक्ट पर भी चर्चा
बैठक में एडीए हाईट्स में विभिन्न मरम्मत के कार्य अभी तक पूरे न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध आरसी जारी करने के निर्देश दिए। कन्वेंशन सेंटर, शहीद स्मारक उद्यान में गोविंद वाटिका पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, सुभाष पार्क रीडेवलपमेंट, एत्मादपुर मदरा में टाउनशिप योजना इत्यादि प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे गए तथा जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, चीफ इंजीनियर अवनींद्र कुमार सिंह, एक्सईएन पूरन कुमार, सहित संबंधित अधिकारी व बोर्ड मेंबर मौजूद रहे।
एडीए का सीमा क्षेत्र
- 520 स्क्वायर किमी क्षेत्र
- 169 गांव प्राधिकरण की सीमा में
- 100 वार्ड भी शामिल
- 217946 टोटल हाउसहोल्ड
- 17.60 पॉपुलेशन (वर्ष 2011 के अनुसार)