-संवेदनशील बूथों पर बढ़ाई चौकसी, दिए दिशा-निर्देश
टूंडला। विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा एवं आई जोन आगरा ने टूंडला विधानसभा के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही साथ मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए।
सोमवार सुबह सात बजे से टूंडला विधानसभा 95 सुरक्षित सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। उप चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को दोपहर एडीजी जोन आगरा अजय आनंद एवं आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने टूंडला थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इसके अलावा उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की कमान सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। एडीजी आनंद ने कहा कि हमें इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। इसके लिए सभी संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी बढ़ानी होगी। इसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।