आगरा(ब्यूरो)। अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा ने थाना न्यू आगरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, शौचालय, रजिस्टरों का रखरखाव को चेक किया। शस्त्रों की जानकारी, चलाने के तरीकों, रखरखाव के संबंध में परीक्षण करते हुए जानकारी दी गई। थाने पर आने वाली शिकायतों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। परिसर में कार्यालय, बैरिक की साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त, ताजसुरक्षा, प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समीक्षा में तीन विवेचकों की लापरवाही
वर्ष 2022 के मुकदमों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि तीन विवेचक जिसमें, निरीक्षक दीपक चंद्र दीक्षित निरीक्षक क्राइम थाना किरावली, उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी थानाध्यक्ष बसई अरेला, उप निरीक्षक गौरव माल्या थाना पिनाहट के स्थानांतरण होने के बाद भी अभी तक मुकदमों की केस डायरी थाने पर जमा नहीं की है, जिनको आज ही तत्काल मुकदमों की केस डायरी थाना पर जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया है।