आगरा(ब्यूरो)। हाल ही में एडीए की ओर से लैंड ऑडिट कराया गया था, जिसमें कई ऐसे प्लॉट मिले जो अब तक अनसोल्ड थे। साथ ही पूरी राशि नहीं जमा होने के चलते कई प्लॉट का आवंटन कैंसिल कर दिया गया था। इन्हें दोबारा नीलामी प्रक्रिया में लाया गया है। शहर में एडीए की शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी, जवाहरपुरम आदि योजनाओं में ये प्लॉट हैं।
दो तरह से होगा आवंटन
प्लॉट की आवंटन प्रक्रिया दो तरह से की जाएगी। कमर्शियल प्लॉट, एचआईजी और एमआईजी के लिए जहां बिड सिस्टम लागू किया जाएगा, वहीं ईब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। 21 मई से एडीए की ओर से ये प्रोसेस शुरू किया जा सकता है।
सबसे अधिक ईब्ल्यूएस शास्त्रीपुरम में
ईब्ल्यूएस प्लॉट सबसे अधिक शास्त्रीपुरम योजना में हैं। योजना के सी-1 ब्लॉक में 27 स्क्वॉयर मीटर में 46 प्लॉट हैं। इसके बाद सबसे अधिक प्लॉट कालिंदी विहार योजना में हैं। यहां डी ब्लॉक में 38 प्लॉट हैं।
385 प्लॉट के आवंटन के लिए जल्द प्रोसेस शुरू किया जाएगा। इसमें एडीए की विभिन्न परियोजनाओं में भूखंड हैं। कमर्शियल से लेकर एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी के साथ ईब्ल्यूएस भी शामिल हैं।
सोमकमल सीताराम, संयुक्त सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण
प्लॉट की स्थिति
- 95 कमर्शियल प्लॉट
- 105 ईब्ल्यूएस
- 52 एलआईजी
- 132 एमआईजी और एचआईजी