आगरा(ब्यूरो)। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन वरून सिंह, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता, ऑल सेंट्स स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक सिंह राना, होली लाइट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रवि नारंग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अवार्ड सेरेमनी की शुरूआत हुई। जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, समाजसेवा, संगीत आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

समारोह में इनकी रही उपस्थिति
आइफा के डायरेक्टर सचिन सारस्वत, इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा, आलोक द्विवेदी, पूजा खिलवानी, प्रशांत सोनी आदि मौजूद रहे।


इन शख्सियतों को किया गया सम्मानित

- अनिल कुमार अग्रवाल, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी
- पूनम यादव, भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी
- सोनिया शर्मा, इंटरनेशनल पैरा शूटर
- अंकुर काबरा, हॉराइजन कंप्टीशन क्लासेस
- डॉ। पुनीत कुमार भारद्वाज, प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन
- संजय सिंह, काशीराम इंटर कॉलेज
- राजेश कुमार अग्रवाल, अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज
- डॉ। आरके माहेश्वरी, थ्वॉर्ड पब्लिक स्कूल
- डॉ। नवल किशोर शर्मा, उपमन्यु क्लासेस
- डॉ। पुष्पेंद्र सिंह, डब्ल्यूडब्ल्यूईसी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड
- पवन अग्रवाल, अग्रवाल डेरी एंड स्वीट्स
- सेमप्रभा खंडेलवाल, सीएनएसपीएस पब्लिक स्कूल
- नीलम शर्मा, एसएन पब्लिक स्कूल
- शिशिर श्रीवास्तव, एयरगो अकादमी
- डॉ। राजीव उपाध्याय, उपाध्याय हॉस्पिटल
- हेमलता जौहरी, गुरुकुल किड्ज अकादमी
- मनु कौर, सिंगर
- मनीष मित्तल, कालेश्वरी पॉवर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड


मोबाइल में बिजी रहने से फोकस से दूर: पूनम यादव
इंडियन वूमेन क्रिकेटर पूनम यादव ने बताया कि आज के युवा अपने टारगेट को लेकर फोकस नहीं रहते, बल्कि मोबाइल में बिजी रहते हैं। इसलिए वह जिंदगी में मुकाम हासिल करने से पीछे रह जा रहे हैं। युवाओं को फील्ड में जरूर जाना चाहिए। कोई न कोई स्पोट्र्स ज्वॉइन करें। पूरी मेहनत के साथ उस स्पोट्र्स में टाइम -दें। सफलता जरूर मिलेगी। इसके साथ ही में उन पेरेंट्स से भी कहना चाहूंगी, जिनके पास बेटियां हैं। आज वह बेटियों को रोके नहीं, उनका सपोर्ट करें। बेटियों को स्पोट्र्स ज्वॉइन कराएं।


कुछ भी असंभव नहीं: सोनिया शर्मा
इंडियन पारा शूटर सोनिया शर्मा ने कहा कि किसी भी हालात में हार नहीं माननी चाहिए। जीवन में असंभव कुछ भी नहीं है। प्रयास करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलेगी। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटियों को आगे बढऩे में परिवारीजनों को सपोर्ट करना चाहिए। जिससे वह मुकाम हासिल कर सकें।

अधिक से अधिक पौधे लगाएं: अनिल अग्रवाल
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि संस्था शुरू से ही समाजसेवा के कार्य में प्रमुखता से सक्रिय है। कोरोनाकाल में भी श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने जरूरतमंदों की मदद में प्रमुख भूमिका निभाई। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक पौधे रोपित करें और साथ ही विद्युत शवदाह ग्रह अपनाएं, पौधे बचाएं।


एक पत्थर तो दम से उछालो यारो
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि क्रिकेटर पूनम यादव और शूटर सोनिया शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि जीवन में मुश्किल कुछ नहीं होता, कोशिश तो करो। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो दम से उछालो यारो। वहीं, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि वह एकबार अन्य जिले में रिश्तेदार के यहां अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। वहां अंतिम संस्कार के लिए सामान जुटाने जो परेशानी हुईं, तब महसूस हुआ कि आगरा में श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी समाजसेवा का कितना बड़ा कार्य कर रही है।

बेटियों अब किसी से कम नहीं
उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने कहा कि मैं सबसे पहले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने शहर की छिपी हुई शख्सियत को खोजकर इन्हें अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया है। इन शख्सियतों ने विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने के साथ समाज में एक मुकाम स्थापित किया है। अब बेटियों को कम नहीं आंकना चाहिए। बेटियों को रोकिए मत। बेटी अब हर क्षेत्र में बराबर हैं। ओलंपिक, पैरा ओलंपिक से लेकर आज हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रहीं हैं।

ये रहे स्पॉन्सर

पॉवर्ड बाय
डीपीआईएस

को-स्पॉन्सर
होली लाइट पब्लिक
जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर
मुंशी पन्ना मसाला उद्योग
कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल

वेन्यू पार्टनर
होटल भावना क्लाक्र्स इन