एफओबी भी बनाए जाएंगे

आगरा रेल मंडल में 102 स्टेशन हैं। इसमें 72 बड़े स्टेशन शामिल हैं। शुक्रवार को अपने ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बिङ्क्षल्डग के साथ ही फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा। इससे पैसेंजर्स को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी रहेगी। पहली बार स्टेशनों पर लिफ्ट भी लगाई जाएगी। साथ ही स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा। मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक गतिशक्ति कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ अनुभव जैन, शामिल रहे।

----

अछनेरा स्टेशन में यह होंगी सुविधाएं

परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म में नए शेड, खानपान की समुचित व्यवस्था, स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, उच्च गुणवत्ता की फर्श, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, बुङ्क्षकग काउंटर प्रमुख रूप से शामिल है।

---

आगरा रेल मंडल के 15 स्टेशन हैं शामिल

आगरा रेल मंडल में 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना में चयन हुआ है। इन सभी स्टेशनों का उच्चीकरण व विकास किया जाएगा। इसमें आगरा किला, राजा की मंडी, ईदगाह, अछनेरा, फतेहाबाद, फतेहपुरसीकरी, कोसीकलां, भूतेश्वर, गोवर्धन, धौलपुर, गोङ्क्षवदगढ़, खेडली, डीग, मंडावर महवा रोड, होडल शामिल हैं।

----

508 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

छह अगस्त को देशभर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। उप्र में 156 स्टेशन शामिल है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन में स्टेशनों की संख्या 13 है। कुल लागत 5256.89 करोड़ रुपए है।