आगरा। मामला शमसाबाद क्षेत्र के गांव बढ़ोवरा कलां का है। शमसाबाद के गांव रजईगढ़ी निवासी विवाहिता की शादी 5 साल पहले लोकेन्द्र पुत्र शिवचरन निवासी बढ़ोवरा कलां के साथ हुई थी। पांच साल से उसके कोई संतान नहीं है। आरोप है कि पति संतान पैदा करने लायक नहीं है। ससुर और सास कहते हैं कि तेरा इस लायक नहीं तो क्या वंश चलाने के लिए बच्चा तो पैदा करना ही होगा। वह नहीं तो उसके भाई तो हैं।
पति बनाता है पत्नी पर दबाव
पति भी अपने भाइयों के साथ सोने को दबाव डालता है। पति और सास-ससुर की शह पर जेठ और देवर मनीष व आकाश उसके साथ पिछले एक साल से दुष्कर्म कर रहे हैं। इंकार करने पर मारपीट करते। किसी तरह विवाहिता 22 जून को वह इनके चंगुल से भागकर अपनी मौसी के घर पहुंची और सारी दास्तां सुनाई।
जान से मारने की दे रहे धमकी
ससुरालियों के चंगुल से छूटकर भागी पीडि़ता ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर वह अपनी मौसी की शरण में चली गई। मौसी ने ही उसकी परवरिश की है। इस ससुरालियों ने थाना शमसाबाद में झूठी रिपोर्ट दबाव बनाने के लिए करा दी। पुलिस ने मौसी के यहां दबिश भी दी। पीडि़ता के अनुसार ससुरालीजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह किसी तरह छिप कर रिश्तेदारों के यहां रह रही है। एडवोकेट सूरज भान भारती का कहना है कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पीआरओ को पूरे मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी है, वहीं सोमवार को एक बार फिर मुलाकात करेंगे।