आगरा। इलेक्ट्रिक बसों में सुरक्षा के लिहाज से हाई सिक्योरिटी कैमरे लगाए गए हैं, इसके बाद भी शातिरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, बताया गया है कि बस में लगे हाई सिक्योरिटी कैमरे खराब हैं, जिसके चलते चोरी करने वालों को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। विभाग द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है कि किस बस में कितने कैमरे खराब हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा। जिससे आम पब्लिक को इस तरह की वारदात से निजात मिल सकेगी।
पुलिस करेगी बसों में चेकिंग
एआरएम आरके सिंह ने बताया कि बसों में चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी। इससे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां से बसों को चेक करने के बाद ही जाने दिया जाएगा।
टिकट के लिए पैसे निकाले तो पर्स गायब
रोडवेज बस में मंगलवार को नंदलालपुर के पास महिला का पर्स पार कर दिया। जिसमेें 1500 रुपए और मोबाइल फोन रखा था। चोरी की घटना के बाद महिला ने बस को खंदौली के पड़ाव चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी पर रुकवा लिया। पूरी बस की तलाशी लेने की बात कही, तलाशी के नाम पर बस में बैठी अन्य महिला यात्रियों ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस महिला को थाने ले गई लेकिन पर्स का कुछ पता नहीं चल सका। पीडि़ता मवाना बुलंदशहर की रहने वाली है, उसने अपना नाम सरिता बताया है। महिला ने जब मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा तो उसको फटकार दिया गया।
बसों में चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी। जगह-जगह चेकिंग कराने के बाद ही बसों को आगे जाने दिया जाएगा, इस दौरान पब्लिक की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।
- आरके सिंह, एआरएम