आगरा(ब्यूरो)। आरोपी विवेक कुमार साईं की तकिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 27 दिसंबर 2022 को कैश जमा करने आया था। कंपनी का 1.36 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके मामा, ममेरे भाई समेत छह आरोपियों को जेल भेजा था। उनके कब्जे से 85 लाख रुपए बरामद हुए थे। आरोपी विवेक अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है।

पता बताने वाले का नहीं बताया जाएगा नाम
रकाबगंज क्षेत्र में ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कार्यालय है। कंपनी में कैश कलेक्शन का काम होता है। सुरक्षाकर्मियों के साथ कंपनी के कर्मचारी उन कार्यालयों और कंपनियों में जाते हैं, जिनसे करार होता है। वहां से कैश लेकर बैंक में जमा करते हैं। लेकिन कैश को कंपनी का कर्मचारी विवेक 1.37 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने मुख्य आरोपी विवेक पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।


अधिकतर कैश हो चुका है बरामद
सुल्तानपुरा निवासी विवेक कुमार गाड़ी चालक राजवीर सिंह, कर्मचारी पुष्पेंद्र, बाबी यादव और सुरक्षाकर्मी केशव और रामनिवास के साथ बैंक तक गया था। अन्य कर्मचारी बाहर रह गए। विवेक कैश का बक्सा लेकर बैंक के अंदर गया था। इसके बाद 1.37 करोड़ रुपए बोरे में भरकर वह फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है, वहीं अधिकतर कैश बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की पकड़ से दूर कैश चोरी का आरोपी
शाम साढ़े पांच बजे तक विवेक ने कैश की रसीद कार्यालय में जमा नहीं कराई। मैनेजर शशिपाल यादव ने उसे फोन मिलाया तो उसका मोबाइल बंद था। जानकारी करने पर पता चला कि कैश जमा नहीं हुआ है। शाम को पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए रिश्तेदारियों में भी दबिश दी गई, लेकिन मुख्य आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

कैश चोरी की डिटेल
27 दिसंबर
-आरोपी ने बैंक ले जाते समय कैश किया गया चोरी, कैश बोरी में ले जाते बाइक पर सीसीटीवी में हुई पुष्टी

28 दिसंबर
-पड़ोसी आकाश स्कूटी लेकर मुगल रोड की पुलिया पर पहुंचा,

-31 दिसंबर
-पुलिस ने छह आरोपी किए अरेस्ट, 85 लाख रुपए कैश किया बरामद

5 जनवरी
-आकाश को स्कूटी और 95 हजार रुपए कैश के साथ किया पुलिस ने अरेस्ट

-ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कुल कैश किया गया चोरी
1.37 करोड

कंपनी कर्मचारी विवेेक की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है, 85 लाख कैश बरामद किया गया है, छह आरोपियों को पुलिस 31 दिसंबर को जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
विकास कुमार, डीसीपी