आगरा। सिकंदरा वाटर वक्र्स से शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन की आपूर्ति ठप रही। बता दें कि सिकंदरा वाटर वक्र्स पर दो प्लांट बने हुए हैं। इसमें एक एमबीबीआर प्लांट है। दूसरा 144 एमएलडी का गंगाजल प्लांट है। सिकंदरा वाटर वक्र्स से 72 -72 एमएलडी की सप्लाई चार मोटर से की जाती है। मंगलवार को सिकंदरा वाटर वक्र्स से एक 144 एमएलडी का प्लांट बंद रहा है। इसके चलते एक चौथाई शहर में जलापूर्ति ठप रही।

ये एरिया रहे प्रभावित
शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन के ठप रहने से दर्जन भर से ज्यादा इलाके प्रभावित रहे। खेरिया मोड़ ख्वासपुरा बारह खंबा, प्रकाश नगर, गौसपुरा, विष्णु नगर कॉलोनी, अर्जुन नगर, भोगीपुरा, इन्द्रा कॉलोनी, दयाल नगर, पुष्पांजलि धाम, साकेत कॉलोनी, शंकरगढ़ की पुलिया, आजमपाड़ा, रामनगर, शाहगंज, बालाजीपुर्म, पृथ्वीनाथ फाटक समेत अन्य एरिया में भी जलापूर्ति ठप रही।

न फोन उठे, न पहुंचे टैंकर
जलापूर्ति ठप होने पर लोगों ने जलकल के कंट्रोल रूम को फोन किया। न तो फोन रिसीव हुआ, न ही टैंकर भेजे गए। इस दौरान कुछ लोगों ने टैंकर मंगाने के लिए जलकल के अधिकारियों को भी फोन किया। इस बारे में जलकल के सचिव एसके सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में जो भी कंप्लेन आती हैं, उनको रजिस्टर में अंकित किया जाता है। जहां भी टैंकर मांगा जाता है। वहां टैंकर भेज दिए जाते हैं।

14 जुलाई तक चलेगा काम
मारुति एस्टेट चौराहे के पास पाइपलाइन का इंटरकनेक्शन का काम 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान ट्रैफिक को वन-वे किया गया है। जल निगम वल्र्ड बैंक यूनिट द्वारा मारुति एस्टेट के पास 1100 एमए की पाइपलाइन को 400 एमएम की पाइपलाइन से कनेक्ट किया जा रहा है। इस बारे में जल निगम वल्र्ड बैंक यूनिट के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश गौतम ने बताया कि इसके लिए तीन दिन का शटडाउन लिया गया है। बता दें कि शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन-3 के लिए पहले से पाइपलाइन बिछी हुई हैं। लेकिन वो पुरानी होने के कारण आए दिन लीकेज होती रहती है। इसके चलते नई पाइपलाइन बिछाई गई है। उसे इंटरकनेक्ट किया जा रहा है।

दो नए पंपिंग स्टेशन भी होंगे कनेक्ट
जल निगम द्वारा हाल ही में विनय नगर और बीधा नगर में नए पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उनको भी 400 एमएम की पाइपलाइन से कनेक्ट किया जाएगा। इस बारे में जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश गौतम ने बताया कि 1100 एमएम की पाइपलाइन से 400 एमएम की पाइपलाइन को कनेक्ट किया जाएगा। इससे दोनों पंपिंग स्टेशन को चालू किया जा सके।

शहर मेें पेयजल आपूर्ति एक नजर
- 18 वार्ड में पाइपलाइन
- 55 वार्ड में आंशिक पाइपलाइन
- 27 वार्ड में पाइपलाइन नहीं
- पालडा से सिकंदरा पर आपूर्ति 370 एमएलडी
- 25 एमएलडी मथुरा को आपूर्ति
- 144 एमएलडी सिकंदरा से आपूर्ति
- 120 एमएलडी जीवनी मंडी वाटर वक्र्स से आपूर्ति



गंगाजल आने के बाद भी पानी की समस्या खत्म नहीं हो सकी है। गंगाजल आ गया तो पाइपलाइन नहीं है। अब कुछ दिन पहले पाइपलाइन बिछा दी गई, लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया। अब कनेक्शन किया जा रहा है। सब मनमानी पर उतारू हैं।
ओमवीर सिंह


सुबह से ही आपूर्ति बंद कर दी गई। बहुत परेशानी हुई। वैसे ही कुछ दिन ही पानी आता है। उसके बाद आपूर्ति बीच में कभी भी ठप हो जाती है। अब बताया जा रहा है कि तीन दिन पानी नहीं आएगा। तीन दिन के लिए पानी कहां स्टोर करें।
योगेश शर्मा



मारुति एस्टेट चौराहे पर 1100 एमएम की पाइपलाइन से 400 एमएम की पाइपलाइन को इंटरकनेक्ट किया जा रहा है। 14 जुलाई तक काम समाप्त कर दिया जाएगा।
महेश गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर, वल्र्ड बैंक यूनिट जल निगम