आगरा(ब्यूरो)। त्यौहारी सीजन में ऑफर लोगों को खुब भा रहे हैं। खास कर इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम को लेकर लोग सोशल मीडिया के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सस्ते ऑफर सेंड किए जा रहे हैं। इसके पीछे साइबर क्रिमिन्ल्स एक्टिव हैं, जो झांसे में आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके अकाउंट खाली कर रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि इस झांसे में जो भी फंसा, उसकी दिवाली मायूसी के अंधेरे में मनानी पड़ेगी।

30 से 40 फीसदी सस्ते ऑफर
त्योहारी सीजन में सस्ते ऑफर, सेल के लिए विज्ञापन जारी किए जाते हैं, इसकी आड़ में साइबर फ्रॉड एक्टिव होकर लोगों को अपने जाल मे फंसा रहे हैं। इस सीजन में साइबर फ्रॉड के बाजार में ऐसे ऑफर्स की भरमार है जो किसी को भी आकर्षित कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के आयटम की 30 से 40 फीसदी कीमत में सेल के ऑफर खासतौर पर युवाओं को साइबर ठगों का शिकार बना रहे हैं।

केस1
गूगल पर सर्च किया कस्टमर केयर
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाली एक डॉक्टर ने एक कंपनी से फर्नीचर खरीदने के लिए कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। नंबर डायल करने पर डॉक्टर साइबर फ्रॉड के संपर्क में आ गईं, इस बीच फ्रॉड द्वारा एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया, इसके बाद हैकर्स ने तीन ट्रांजेक्शन में उनके अकाउंट को खाली कर दिया।

केस2
ब्रांड दिखाकर सेंड किए फटे कपड़े
दयालबाग के रहने वाले मोहित सिंह ने सस्तेे ब्रांडेड कपड़े के ऑफर को फॉलो करना शुरू कर दिया, इसमें मात्र पांच सौ रुपए में एक ब्रांड की जींस ऑफर में थी, मोहित ने ऑनलाइन पे कर दिया। इसके बाद डिलेवरी ब्वॉय उनके घर पहुंचा और पैकेट थमा दिया। उन्होंने कुछ देर बाद उसे खोला तो पैकेट में एक पुरानी पेंट निकली, इसके बाद उन्होंने माथा पकड़ लिया।


केस3
दवा मंगाई, भेज दिया माउथ फ्रेसनर
थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी ऑनलाइन ऑफर के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए। सोशल मीडिया पर शक्ति वर्धक दवा का ऑफर चल रहा था, व्यापारी द्वारा दवा का पेमेंट ऑनलाइन कर दिया गया, इसके दो दिन बाद उनको एड्रेस पर एक माउथ फ्रेसनर भेज दिया गया। ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई।


क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
जिला साइबर सेल एक्सपर्ट विजय तोमर का कहना है कि साइबर फ्रॉड हर मौके पर ऐसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं जो अपनी जरूरत पूरी करने में आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वे इस अवसर का फायदा उठाने की सोच की वजह से ऐसे ऑफरों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं और साइबर क्रिमिनल्स का शिकार हो जाते हैं। हालांकि थोड़ी सी सतर्कता से बचा जा सकता है।

लिंक किए जा रहे फॉरवर्ड
दिवाली ऑफर के नाम से सोशल मीडिया पर तमाम लिंक फॉरवर्ड किए जा रहे हैं, इनमें एक लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाले फोन सिर्फ 25 हजार रुपए में दिए जाने का झांसा दिया जा रहा है। इसी तरह महंगे और टेबलेट बहुत कम कीमत पर देने का दावा कर लोगों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। कोई व्यक्ति तैयार हो जाता है तो आधी रकम एडवांस लेकर ये ठग गायब हो जाते हैं। कई बार इस माल को कस्टम का बताकर सस्ता उपलब्ध कराने का भी झांसा दिया जाता है।

त्योहार पर रहे अलर्ट
-अपना पिन या पासवर्ड किसी से शेयर न करें और न ही किसी के सामने इसे दर्ज करें।
-अपना कार्ड या अकाउंट डिटेल किसी से शेयर न करें।
-साइबर फ्र ॉड होने पर सबसे पहले बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके अकाउंट ब्लॉक करा दें।
-बैंक के कस्टमर केयर और पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।


त्योहरी सीजन में साइबर फ्रॉड तरह-तरह के ऑफर देते हैं, ऐसे में अलर्ट रहने की जरुरत है। किसी भी अनचाहे लिंक को क्लिक न करें ना ही किसी के झांसे में आएं, जानकारी ही बचाव है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर, आगरा कमिश्नरेट


सोशल मीडिया पर अलर्ट रहने की जरुरत है, सस्ते ऑफर के झांसे में ना आएं। अगर कोई ठगी की घटना होती है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।
सुल्तान सिंह, प्रभारी साइबर सेल


ठगी की सबसे पहले शुरूआत लालच से होती है, अगर हम लालच करेंगे तो निश्चित रूप से साइबर ठगों का शिकार हो सकते हैं।
विजय तोमर, साइबर सेल