आगरा(ब्यूरो)। लॉयर्स कॉलोनी से प्रारम्भ होकर आमंत्रण यात्रा ने दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर, विजय नगर कॉलोनी, गांधी नगर, नेहरू नगर में भ्रमण करते हुए आमंत्रण यात्रा ने संजय प्लेस स्थित मंदिर पर विश्राम लिया। जहां आमंत्रण यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। 11 अक्टूबर को जनक महल, संजय प्लेस में सियाराम विवाह के विवाह के लिए उत्साह और उमंग हर दिन बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां बारातियों के स्वागत के लिए जनक महल की शोभा दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, वहीं विवाह की तैयारियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। आज अग्रवाल युवा संगठन द्वारा बाइक रैली के रूप में सियाराम के विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आमंत्रण यात्रा में शामिल लोगों को स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल , हीरेन मित्तल , विनय मित्तल , अनिल रावत , तपन अग्रवाल ,विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल सह संयोजक जितेंद्र अग्रवाल सहसंयोजक अंकित अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष गणेश बंसल, महामंत्री अंबुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक गोयल, प्रियाकांत बंसल, मयंक गर्ग, अंशुल बंसल, अमन अग्रवाल , राम अग्रवाल, अनन्य अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, शिवम गर्ग, रवि गोयल आदि उपस्थित थे।
8 अक्टूबर को होगा हल्दी व मेहंदी का कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे से महिला मंडल जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा तुलसा, सीता जी को हल्दी व मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनकदुलारी के विवाह के लिए मंगल गीत गाए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन जनकजी महाराज का आवास, पीएल पैलेस पार्किंग, संजय प्लेस पर किया जाएगा।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK