AGRA एत्मादपुर(ब्यूरो)। युवती से दुष्कर्म की वारदात के बाद क्षेत्र के जंगलों मेें जुए की फड़ पर पुलिस ने शनिवार सुबह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सात जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्तों के अलावा फड़ से 45 हजार नकद और एक मोटर साइकिल भी मौके से बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि जंगल में जुआ कराया जा रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि जुआ किसके कहने पर हो रहा था।
लाखों रुपए की लगती है हारजीत
एत्मादपुर पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों में राम सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी नया बांस बरहन, सतेन्द्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह पुरा गोर्वधन खंदौली, रामपाल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह नगला रामबल खंदौली, देवेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह नगला परिहार खंदौली, टेक चंद उर्फ लेखा पुत्र रामेश्वर निवासी गढ़ी राठौर खंदौली, इमदेव पुत्र मानिक चंद गढ़ी जगन्नाथ एत्मादपुर और नरोत्तम सिंह पुत्र रवेन्द्र सिंह गढ़ी राठौर खंदौली शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दो अन्य जुआरी मौके से भाग जाने में सफल रहे। सूत्रों का कहना है कि जंगल में लाखों रुपए की हारजीत के दाव लगाना पुराना मामला नहीं है, इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
बरामद रकम को लेकर चर्चा
जंगल में बंद कोठरी के अंदर पकड़े गए जुए में बरामद रकम को लेकर कई तरह चर्चाएं हैं। फड़ से बरामद रकम लोगों के गले नहीं उतर रही। लोगों का कहना है कि जुए में पूरे सर्किल के जुआरी शामिल हैं। जुआ भी काफी मोटा होता है। माना जा रहा है कि लाखों का जुआ होता है हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं।