Agra। सीएमओ डा। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी जुकाम, बुखार और खांसी से पीडि़त मरीज कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1790 सैंपल लिए गए। इसमें से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक, दयालबाग निवासी कारोबारी के परिवार के पांच सदस्य, अदनबाग, दयालबाग निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन्हें सर्दी और बुखार की समस्या हुई थी। वैक्सीन भी लग चुकी है। इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। कोरोना संक्रमित दो मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब कोरोना के 15 सक्रिय केस हैं।

एक से तीन से चार सदस्यों में फैल रहा संक्रमण

कोरोना के साथ ही वायरल संक्रमण बढ़ गया है। घर में किसी एक को सर्दी जुकाम और बुखार होने पर परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण फैल रहा है। इससे बचने के लिए बुखार और जुकाम से पीडि़त मरीज के संपर्क में न आएं। घर में भी मास्क पहन लें, संभव हो तो बुखार से पीडि़त मरीज को अलग कमरे में रहने दें। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन जरूर लगवा लें।