पहले गए ट्रक अभी फंसे हुए हैं
आगरा से गुजरात आलू, जूता सहित दूसरा माल जाता है, जबकि उधर से कपड़ा, दवाई सहित दूसरा सामान आता है। ट्रांसपोर्टर अजय ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रक को गुजरात तक पहुंचने में तीन दिन का समय लगता है। पूर्व में गए ट्रक अभी फंसे हुए हैं। ट्रैफिक बाधित चल रहा है, जलभराव से भी मुश्किलें आ रही हैं। ट्रांसपोर्टर अंकित कुमार ने बताया कि अगर तीन दिन से अधिक और समस्या रही तो माल की आपूर्ति गड़बड़ा जाएगी। शुक्रवार को वर्षा अधिक नहीं होने के कारण कुछ राहत रही है, लेकिन अगर ट्रैफिक की बाधा दूर नहीं हुई तो व्यापार प्रभावित होगा।
----
दो ट्रक सरसों लेकर तीन दिन पहले गए थे, जो रास्ते में फंस गए हैं। माल भी खराब हो रहा है। आगरा के 80 ट्रक वहां फंसे हैं, लौटने का भाड़ा नहीं मिल पा रहा है।
दीपक शर्मा, ट्रांसपोर्टर
----
गुजरात से कुछ दिन पहले माल लेकर ट्रक तो रास्ते में हैं। लेकिन अब उधर से बुङ्क्षकग नहीं मिल पा रही है। वर्षा, बाढ़ के कारण यातायात बाधित हो रहा है।
देवेंद्र गुप्ता, ट्रांसपोर्टर
----
दवाइयां, कपड़ा सहित दूसरा सामान आता है। अभी इधर से माल जा रहा है, लेकिन लौटने वालों को भाड़ा नहीं मिल रहा है। समस्या बढ़ी तो बुङ्क्षकग बंद की जाएगी।
मुकेश गर्ग, ट्रांसपोर्टर
----
ये जाता है माल
आलू, जूता, हैंडीक्राफ्ट, मशीनरी आयटम, अनाज, दवाएं
----
ये आता है माल
कपड़ा, मशीनरी, दवाएं, हौजरी, जनरेटर