मेयर प्रत्याशी के व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए और पार्षद की 3 लाख रुपए है। नामांकन के साथ ही प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर भी देना होगा। बैंक खाता खोलना होगा। व्यय के संबंध में पूरा ब्योरा रिकार्ड के साथ उपलब्ध कराना होगा।

- नवनीत ङ्क्षसह चहल, डीएम, जिलाधिकारी

---

निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा

पद का नाम व्यय सीमा (रुपए)

मेयर 40 लाख

पार्षद 3 लाख

अध्यक्ष नगर पालिका 9 लाख

सभासद नगर पालिका 2 लाख

अध्यक्ष नगर पंचायत 2.5 लाख

सदस्य नगर पंचायत 50 हजार

------

इस हिसाब से व्यय को जोड़ेगा प्रशासन

मद का नाम, कीमत

जलेबी, 150 रुपए किग्रा

पानी की दो लीटर की बोतल, 30 रुपए

पान की पांच लीटर की बोतल, 50 रुपए

खाने की थाली शाकाहारी, 80 रुपए प्लेट

खाने की थाली मांसाहारी, 200 रुपए प्रति प्लेट

हेलीपैड ईंट वाली सड़क के साथ, 1.45 लाख रुपए

हेलीपैड बिना ईंट के, 28500 रुपए

स्पीच डायस, 150 रुपए

बाल्टी, 4 रुपए प्रति

पलंग, 1750 रुपए प्रति

डनलप की कुर्सी, 12 रुपए प्रति

गिलास शीशे के, साढ़े तीन रुपए प्रति

गिलास स्टील के, दो रुपए प्रति

टोपी, 70 रुपए प्रति दर्जन

कपड़े की झंडी, 100 रुपए सैकड़ा

ट््यूब लाइट, 60 रुपए

साधारण कुर्सी, 9 रुपए प्रति

सादा सोफा, 12 रुपए प्रति

गेट का निर्माण छह बल्ली, 1320 रुपए

साइकिल से प्रचार, 100 रुपए प्रति

मोटरसाइकिल से प्रचार, 400 रुपए प्रति

---

77 सड़कों के रुका निर्माण

-आचार संहिता के चलते विकास कार्यों को लगे ब्रेक

-15 करोड़ की लागत से होने हैं कार्य, टेंडर प्रक्रिया चल रही थी

आगरा: नगर निकाय चुनाव के चलते जनपद में 77 सड़कों का निर्माण कार्य रुक गया है। आदर्श आचार संहिता के कारण सड़कों के जिन प्रोजेक्ट का नवीनीकरण होना था वे भी रुक गए। टेंडर प्रक्रिया चल रही थी, वह अब रुक गई है। आचार संहिता खत्म होने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू हो सकेंगे। ये सभी सड़कें देहात क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।

टेंडर प्रक्रिया स्थागित

एत्मादपुर, खेरागढ़ और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 35 सड़कें हैं, जिनका नवीनीकरण का कार्य होना है। कार्य कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। कुछ सड़कों के लिए टेंडर निकाल भी दिए थे, लेकिन आचार संहिता के चलते टेंडर हो नहीं सके थे, उनके लिए फिर से टेंडर आमंत्रित किए गए थे। इसी बीच नगर पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार लागू हो गई। इसके चलते टेंडर प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। वहीं, दूसरी ओर प्रांतीय खंड के फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी में 30 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य होना था। शेष 12 सड़कें अन्य अछनेरा, बाह आदि क्षेत्रों में बननी थी। कुल 77 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य होना है। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीके शरद ने बताया कि चुनाव बाद आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया फिर से शुरु कराई जाएगी। लगभग 30 सड़कों पर कार्य चल रहा है, उनपर आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं है।

---

आदर्श आचार संहिता के कारण सड़कों का नवीनीकरण का कार्य प्रभावित हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी से कुछ सड़कों के कार्य की अनुमति लिए जाने की कोशिश की जाएगी। अगर मिल गई तो कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

- गजेंद्र वाष्र्णेय, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी