आगरा (ब्यूरो)। नगर निगम द्वारा गृहकर जमा कराने के लिए दी गई छूट में अब मात्र 48 घंटे बाकी ही शेष हैं। जिन लोगों ने अभी तक बकाया गृह कर जमा नहीं कराया है, वे लोग समय सीमा में करा सकते हैं। गृह कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। 30 सितंबर को रविवार होने के बावजूद नगर निगम के सभी जोनल और मुख्यालय स्थित काउंटर टैक्स जमा करने के लिए खुले रहेंगे। अभी तक 68 हजार बकाएदार इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार नगर में तीन लाख गृहकर दाता हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने गृह कर जमा नहीं कराया था। इनको नगर निगम की ओर से नोटिस जारी कर गृह कर जमा कराने को कहा गया था। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार अभी तक 30 करोड़ 83 हजार रुपये गृहकर के रूप में नगर निगम को जमा कराया जा चुका है। वे स्वयं प्रतिदिन जमा होने वाले गृहकर को लेकर जोन वाइज राजस्व निरीक्षक से लेकर जोनल अधिकारी तक की समीक्षा कर रहे हैं। टैक्स जमा करने में लगे हुए सभी कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें विगत साल की अपेक्षा 130 प्रतिशत अधिक टैक्स की वसूली करनी है। कार्य में कोताही बरतने वाले और लक्ष्य की पूर्ति न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जो लोग निगम के टैक्स काउंटरों पर टैक्स जमा करने के लिए नहीं जाना चाहते हैं, वे लोग नगर निगम की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्म्ड्डश्चह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4ह्लड्ड3.ष्शद्व पर जाकर हाउस टैक्स जमा कर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं।