आगरा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संडे को विकास भवन में आयेाजित मीटिंग में 2020-21 के लिए 510 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यो पर मुहर लगा दी है। मीटिंग में डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना की ओर से जितने भी विकास कार्य कराए जाएंगे, उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए। मीटिंग में जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य न कराए जाने की कंप्लेन की गई। इस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने गौशालाओं के निर्माण के लिए नए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
किस विभाग के लिए कितना बजट हुआ निर्धारित
विभाग का नाम स्वीकृत बजट
कृषि विभाग 32 लाख
पशुपालन विभाग 479.55 लाख
दुग्ध विकास 350.23 लाख
सहकारिता विभाग 157.20
वन विभाग 1011.88 लाख
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 4 हजार लाख
मनरेगा 7589.55 लाख
पंचायती राज विभाग 174.60 लाख
विद्युतीकरण के लिए 140.56 लाख
लघु सिंचाई 1523.27 लाख
नलकूपों के आधुनिकीकरण 15.95 लाख
स्ट्रीट लाइट 166.69 लाख
पीडब्ल्यूडी 8743.78 लाख
पर्यावरण शिक्षा 6 लाख
पर्यटन विकास 170 लाख
सर्व शिक्षा अभियान 2950.07 लाख
इनके विकास पर भी होंगे खर्च
जिला योजना में माध्यमिक शिक्षा के लिए 3020.95 लाख, एलोपैथिक विभाग के लिये 2220 लाख, परिवार कल्याण विभाग के लिये 7500 लाख, होम्योपैथिक विभाग के लिए 45 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के लिए 70 लाख, ग्रामीण स्वच्छता के लिए 6636.55 लाख, नगरीय पेयजल योजना के लिये 604.40 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 164 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण के लिए 624.15 लाख निर्धारित किए गए हैं।
ये रहे मीटिंग में मौजूद
राज्यमंत्री चौ। उदयभान सिंह, राज्यमंत्री समाज कल्याण डा। जीएस धमर्ेंश, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल एवं राजकुमार चाहर, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, महेश गोयल, जितेन्द्र वर्मा, हेमलता दिवाकर सहित जिला योजना समिति के अन्य मैंबर्स तथा डीएम प्रभु एन। सिंह, सीडीओ जे रीभा, अवेधश वाजपेयी मौजूद रहे।