आगरा(ब्यूरो)। सड़क पर कार और दोपहिया वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटेगी, 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। मंगलवार को शाहगंज और रामबाग क्षेत्र में क्रेन लेकर कार्रवाई की गई। एमजी रोड पर प्रतापपुरा चौराहे से लेकर भगवान टॉकीज तक कई शोरूम हैं। इनमें लोग खरीदारी के लिए आते हैं। भीड़ अधिक होने पर लोग अपने वाहन शोरूम के बाहर एमजी रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे रोड पर आवागमन प्रभावित होता है। जाम लग जाता है। होली के त्योहार पर यह समस्या अधिक बढ़ जाती है।

पहले समझाएंगे, फिर कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि पहले वाहन चालक को समझाया जाएगा, वाहन नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी। एक टीएसआई और दो सिपाही को क्रेन पर लगाया है। शोरूम संचालकों इस संबंध जानकारी दी जा चुकी है।

दूसरी बार में 1500 का जुर्माना
ग्राहकों के वाहनों को तय पार्किंग में खड़ा कराने के लिए कहा गया है। पहले लोगों को नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से मना किया जाएगा। वाहनों को हटवाया जाएगा। इसके बावजूद कोई वाहन खड़ा करता है तो क्रेन से उसे पुलिस लाइन में खड़ा कराएंगे। चालान काटेंगे, 500 रुपए का जुर्माना पहली बार। दूसरी बार में 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा।

शाहगंज और रामबाग में राहत
शाहगंज बाजार में कार और ऑटो के प्रवेश पर रोक से यहां जाम से राहत मिली है। खेरिया मोड, नरीपुरा, डबल फाटक, पुलिस लाइन से रोड पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाया गया है। रामबाग चौराहे से वाहन चालकों को खदेड़ दिया गया। चौराहे पर भारी और सवारी वाहनों के चलते अक्सर भीड़ लगी रहती है।

सघन बाजारों में समस्या
राजामंडी, सिंधी बाजार, सुभाष, नमक की मंडी, पीपल मंडी में भी जाम की समस्या है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन बाजार में भी कार और ऑटो के आवागमन पर रोक लगेगी, इस संबंध में मार्केट के पदाधिकारियों से बात की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें, ग्राहकों को सही जगह वाहन खड़ा करने की सलाह दें।

रोड से वाहनों को हटाने के लिए थाना पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है, संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध तरीके से खड़े वाहनों को हटाने का कार्य किया गया है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई जा रही रहेगी।
अरुण चंद, अपर पुलिस आयुक्त