आगरा। बिचपुरी फाटक पर हर दिन जाम लगा रहता है। ट्रेन के लेट होने की स्थिति में घंटों इंतजार में खड़े रहना पड़ता है। आरओबी तैयार होने से इस प्रकार दिक्कतों से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। दो दर्जन गांव के अलावा शास्त्रीपुरम, जगदीशपुरा, वायु विहार, पथौली, बरारा, सहारा, मिढ़ाकुर, महुअर, दर्जन भर से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी।

63 करोड़ से तैयार होगा आरओबी
63 करोड़ 8 लाख 28 हजार की लागत से तीन वर्ष में 630 मीटर लंबे और 7.50 मी। चौड़ा आरओबी तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आंनदी भैरों से डेरा बंजारा की ओर भी एक पुल तैयार किया जाएगा।

98 करोड़ की लागत से तैयार होगा डेरा बंजारा-गिजौली मार्ग पर पुल
आनंदी भैरों से डेरा बंजारा गिजौली मार्ग पर 98 करोड़ की लागत से पुल तैयार किया जाएगा। 8 जुलाई को पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारी लखनऊ की टीम के साथ निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उसे पीडब्ल्यूडी भेजा जाएगा। इसके बाद ड्राइंग तैयार की जाएगी। फिर इसको अंतिम रुप से डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने पर इस पर काम शुरू किया जाएगा। इस पुल की लम्बाई 524 मी। और चौड़ाई 7.50 मीटर होगी।