आगरा(ब्यूरो)। रिकॉर्ड भीड़ उमडऩे से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। ताजमहल में 15 वर्ष तक के बच्चों का टिकट नहीं लगता है। यदि बच्चों को जोड़ लिया जाए तो दिनभर में 75 हजार से अधिक टूरिस्ट्स स्मारक देखने पहुंचे। इससे पूर्व एक जनवरी को 43747 टूरिस्ट्स ने ताजमहल देखा। सुबह 10 बजे के बाद पूर्वी व पश्चिमी गेटों पर लंबी-लंबी लाइनें लगीं। ताजमहल के गेट बंद होने तक टूरिस्ट्स पहुंचते रहे। ज्यादा टूरिस्ट्स के पहुंचने से सभी व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आईं। टूरिस्ट्स की संख्या ज्यादा होने से मुख्य मकबरे को देखने के लिए भी धूप में टूरिस्ट्स लंबी लाइन में इंतजार करते रहे।
पानी में नहाने लगे बच्चे
ताजमहल पर टूरिस्ट्स की संख्या ज्यादा होने से काफी अव्यवस्था रही। टूरिस्ट्स पार्क इत्यादि में भी चले गए। जबकि यहां पर जाना मना है। वहीं ताजमहल पर बने फाउंटेन दो बच्चे चुपके से नहाने भी पहुंच गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाया और पैरेंट्स को सौंपा।
टूरिस्ट्स हुए बेहोश
शनिवार को काफी गर्मी भी थी। ऐसे में ताजमहल देखने आए दो टूरिस्ट्स बेहोश भी हो गए। दोनों को एंबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल भेजा गया। गुरुग्राम से आए सुशील डोभाल की मां फोरकोर्ट में चक्कर आने से बेहोश होकर गिर पड़ीं। उधर, पूर्वी गेट स्थित रेवती का बाड़ा में टिकट स्कैङ्क्षनग के समय गाजियाबाद से आईं अल्पी राठी की तबीयत बिगड़ गई।
टूरिस्ट का मोबाइल खोने पर लौटाया
ताजमहल पर अरुणाचल प्रदेश से आई टूरिस्ट का शनिवार को मोबाइल गुम गया। ऐसे में उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और एएसआई ऑफिस में सूचना दी। एएसआई कर्मियों को ईस्ट गेट पर मोबाइल मिल गया। इसके बाद एएसआई कर्मी राजकुमार कपूर ने महिला टूरिस्ट को मोबाइल लौटा दिया। टूरिस्ट ने स्टाफ को थैैंक यू कहा।
अन्य स्मारकों पर भी लगी रही भीड़
वीकेंड पर ताजनगरी में केवल ताजमहल ही नहीं बल्कि अन्य स्मारकों पर भी भीड़ लगी रही। आगरा किला, एत्माद्दौला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित अन्य स्मारकों पर भी रिकॉर्ड टूरिस्ट आए।
शनिवार को ताजमहल पर आए टूरिस्ट
इंडियन - 45022
विदेशी - 2445
कुल - 47467