आगरा। महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि 18 से 22 अप्रैल तक पांच दिनों में जनपद के 15 ब्लॉकों में स्वावलंबन कैंप लगाया गया। कैंप में आए लोगों को बताया कि कौन-सी योजना उनके लिए मुफीद है, योजना उन्हें कैसे प्राप्त होगी, इन योजनाओं को प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता आवश्यक हैं। पांच दिनों में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में लगभग 15425 महिलाएं, 12360 पुरूष, 9423 बालिकाओं व 5218 बालकों को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया।

इन योजनाओं के प्रति किया गया जागरुक

-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

--उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड)

-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)

-- पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेशन योजना

-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

--पति की मृत्युपरान्त पुनर्विवाह दम्पति पुरस्कार

-दहेज प्रथा से पीडि़त महिलाओं को कानूनी सहायता

-उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष

- महिला शक्ति केन्द्र

- -वन स्टॉप सेंटर

--------------------

मिशन शक्ति-4.0 अभियान के तहत जिले में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित हुए ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों में स्वावलंबन कैंप लगाए गए। इनमें महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं के प्रति आमजन को जागरुक किया गया।

-मनोज कुमार पुष्कर, जिला प्रोबेशन अधिकारी