आगरा(ब्यूरो)। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत 100 दिवसीय दस्तक डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में 31 मार्च तक सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग कूड़ादान में न रखने वाले गृहस्वामियों और दुकानदारों से 500 रुपए अर्थदंड वसूला जाना है। यहां स्वच्छता कारपोरेशन कंपनी द्वारा 20 प्रतिशत क्षेत्र में ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। नगर निगम के कर्मचारी गाड़ी में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग नहीं डालते हैं। कॉलोनियों से निकलने वाले कूड़े को डलावघर और सड़क किनारे बने अस्थायी डलावघरों में डाल दिया जाता है। अभियान में पहले दिन नगर निगम की टीम ने कॉलोनियों की जगह बाजारों में कूड़ेदान में सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग न डालने पर दुकानदारों से अर्थदंड वसूला। अपर नगर आयुक्त एसपी यादव ने बताया कि 41 लोगों से 7500 रुपए अर्थदंड वसूला गया।



डायरेक्टर ने देखा वेस्ट मैनेजमेंट
आगरा। मिनिस्टर ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्ट बिनय कुमार झा ने शनिवार को शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि मौजूद रहे।