आगरा(ब्यूरो)। शनिवार को नुनिहाई स्थित होटल मधु श्री में लघु उद्योग भारती द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमजीवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन कमिश्नर रितु माहेश्वरी, राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्रज संभाग अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, जिला महासचिव राजीव बंसल, कार्यक्रम प्रभारी अरविंद शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक सीए अनुज अशोक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख प्रमोद चौहान, विभाग कार्यवाहक पंकज खंडेलवाल, हरिशंकर जी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
श्रमिकों के हितों का रखते हैं ध्यान
कमिश्नर ने 60 ईमानदार और कर्मठ श्रमजीवियों का सम्मान किया। कमिश्नर ने सभी सम्मानित श्रमजीवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी उद्योग का श्रमिक महत्वपूर्ण अंग होते हैं। राकेश गर्ग ने कहा कि लघु उद्योग भारती लगातार श्रमिकों के हितों का ध्यान रखती है। उनकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करती है। विगत कई वर्षों से सम्मान समारोह आयोजित कर श्रमिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि हर तरह के उद्योगों को समायोजित करते हुए श्रमजीवियों का सम्मान किया गया है। लघु उद्योग भारती श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने व दिलाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती है। प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि उद्योग का विकास तभी संभव है, जब दोनों के ही अधिकारों और कर्तव्यों का समन्वय हो। जिला महासचिव राजीव बंसल ने बताया कि प्रतिवर्ष लघु उद्योग भारती विभिन्न फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रेष्ठ कर्मचारियों का सम्मान करती है। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल एवं विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन राजीव बंसल द्वारा दिया गया।
उत्कृष्टता पुरस्कार रहा इनके नाम
आयोजन में महिला आरक्षण बिल पारित होने से प्रेरित होकर शहर की दो महिला उद्यमी पल्लवी महाजन और गीता अग्रवाल एवं युवा उद्यमी अनुराग अग्रवाल का लघु उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर वरुण जैन, राजीव अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, रिषी नंदा, गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सीए नितेश गुप्ता, अभिनव रस्तोगी, सौरभ गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, वरुण जैन, अमित अग्रवाल आदि सहित सरकार के औद्योगिक विभागों से संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।