योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं
उन्होंने बुधवार को आरबीएस महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया, कहा कि बूथ जीतने से चुनाव जीत जाएंगे। पार्टी पदाधिकारियों से बूथ प्रबंधन और चुनावी रणनीति के संदर्भ में जानकारी ली और कहा कि मंडल प्रभारी, बूथ प्रभारी और मंडल संयोजक जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं, योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें। निकाय चुनाव सह प्रभारी सुरेश तिवारी, महानगर प्रभारी हेमंत राजपूत, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, पूर्व मंत्री डॉ। जीएस धर्मेश, यादवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
परीक्षा में पास, पत्नी का नाम भी जानते हैं
कैबिनेट मंत्री ने वार्ड संयोजकों से संवाद किया। उनसे वार्ड संयोजक के कार्य से लेकर पन्ना प्रमुख और बूथ कमेटियों के बारे में पूछा। जब पार्षद पति ने पन्ना प्रमुख के परिवार के बारे में भी जानकारी देना शुरू कर दिया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता परीक्षा में पास हो गए। ये तो पन्ना प्रमुखों की पत्नी का भी नाम जानते हैं।
नहर और तलाब से हटवाएं कब्जा, करें वर्षा जल संचय
आगरा। जल शक्ति, ङ्क्षसचाई मंत्री स्वतंत्र देव ङ्क्षसह ने बुधवार को सर्किट हाउस में कृषि योग्य भूमि व ङ्क्षसचित भूमि के संबंध में जानकारी करते हुए कहा कि नहर व तालाओं को कब्जामुक्त कराएं ताकि टेल तक पानी पहुंच सके। भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल का संचय करें।
जिले में 2.8 लाख हेक्टेअर भूमि कृषि योग्य
अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आगरा 2.8 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसमें 281 राजकीय नलकूपों से 10090 हेक्टेयर तथा निजी नलकूपों व नहरों से शेष भूमि की ङ्क्षसचाई की जाती है। उन्होंने फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी के संबंध में भी जानकारी मांगी। सभी शासकीय भवन, विद्यालय, निजी विद्यालय और निजी भवनों में रेनवाटर हार्वेङ्क्षस्टग के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ। मंजू भदौरिया, एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम, परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
जी 20 से आगरा को जान गई दुनिया
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव ङ्क्षसह ने कहा कि आजादी के बाद देश को पहली बार जी 20 की अध्यक्षता मिली है। आगरा बैठक से दुनिया शहर को जान गई, स्वच्छता, नेतृत्व, स्वागत और अनुशासन की अनूठी छाप आगरावासियों ने छोड़ी है।