सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम में क्वीन विक्टोरिया गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली व श्री रतनमुनि जैन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बनाए गए स्लोगन, पोस्टर की जिलाधिकारी ने सराहना की। सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सेंट जॉन्स कॉलेज एनएसएस व एनसीसी द्वारा मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिला आइकन हिमानी बुंदेला को जिलाधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार
मतदाता दिवस की थीम 'वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हमÓ के विषय में सभी को जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान का अधिकार अत्यंत अमूल्य है। उन्होने कहा कि वोट देने का अधिकार लोकतंत्र का बहुत बड़ा अधिकार है। उन्होने प्रेरित करते हुए कहा कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज कराकर मतदाता बनें। उन्होने कहा कि समाज को सशक्त करने में निर्वाचन प्रणाली का बहुत बढ़ा योगदान है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रों को भी मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया।
वोटर्स को किया सम्मानित
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा वीडियो के माध्यम से मतदान के लिए संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कमिश्नर अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भी वितरित कि ए गए। वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर बीएलओ आदि को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश भोंडले आदि मौजूद रहे।