आगरा(ब्यूरो)। बैठक में जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन को लेकर जो सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, हॉर्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन समेत जो भी विकास कार्य कराए गए हैं, उनको स्थाई रखना, रखरखाव तथा सुरक्षा एवं उसकी निरंतरता बनाए रखना प्रमुख विषय रहा। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने सौंदर्यीकरण कार्य को मेंटेन रखने हेतु सुझाव मांगे। साथ ही बताया कि शहर की सड़कों व चौराहों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी, जिससे गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई होगी। बैठक में विभिन्न विभागों, सामाजिक संस्थाओं, वॉलंटियर ग्रुप, एनजीओ पदाधिकारी शामिल हुए। समाजसेवी हरिविजय सिंह वाहिया ने बताया कि आगरा विकास मंच के लिए प्रशासन, उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं का एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए। अन्य स्थानों पर भी सेल्फी प्वाइंट हों। संजय प्लेस का उपयोग शाम को स्ट्रीट फूड मार्केट के रूप में हो। इस पर कमिश्नर ने कहा कि जो महत्वपूर्ण सेल्फी प्वाइंट है, वहां डिजाइन करें और रेलिंग लगवाए, जिससे आमजन लगाए गए सेल्फी प्वाइंट को नुकसान न पहुंचाएं। नितिन सिंह ने कहा कि पुरानी मंडी चौराहा के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जाम की समस्या बनी रहती है। ताजमहल के मेन वीआईपी गेट के पास गंदगी फैली रहती है। रंजना बंसल ने अपने सुझाव देते हुए बताया कि ताज और आगरा फोर्ट पर ब्यूटीशियन का कार्य किया जा सकता है। कमिश्नर ने कहा कि सौन्दर्यीकरण के लिए जो पेड़ पौधे लगाए गए हैं, आगामी मौसम को देखते हुए उनके संरक्षण में सिंचाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी।
ये भी सुझाव आए सामने
- सिकंदरा पार्किंग पर स्ट्रीट फूड लगाने एवं लाइट एंड साउंड शो का आयोजन कराने
- ताजमहल के सुरक्षा गेट पर वेंडिंग मशीन लगाए
- ताजमहल के टिकट विंडो को हटाकर ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था को जारी रखने
- जिला हॉस्पिटल को टूरिज्म हेतु और अच्छे से व्यवस्था बनाए जाने
बच्चों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ें
बैठक में कमिश्नर ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो स्कूली बच्चे हैं, उनको शहर की साफ-सफाई में भागीदारी में शामिल कर सकते हैं। ऐसे 23 लाख बच्चों को जागरूक करें, जिससे शहर की सुंदरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्क गंदा करते हैं, उन्हीं लोगों के साथ मिलकर सफाई का कार्य करें, तो इससे पूरे शहर में सफाई की जागरूकता उत्पन्न होगी। कमिश्नर ने कहा कि जिस प्रकार से शहर का सौन्दर्यीकरण किया गया है, आगे भी इसी प्रकार सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त केशव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो) हिमांशु गौतम, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में बांटे पुरस्कार
आगरा। पांच दिवसीय मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। प्रदर्शनी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में होटल अमर विलास, होटल जेपी पैलेस एवं होटल ट्राईडेन्ट ने अलग-अलग सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बहुरंगीय पुष्पों के प्रदर्शन, पुष्पों से सुसज्जित विभिन्न मॉडल तथा शादी मंडप के साथ-साथ गमलों में लगी शाकभाजी प्रदर्शनी का आकर्षण रही। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पुरस्कार वितरित किए। उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार आदि मौजूद रहे।
डॉ। सुशील गुप्ता को पुष्प प्रदर्शनी में मिला सर्वोत्तम पुरस्कार
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ। सुशील गुप्ता को जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं बागवानी के उपनिदेशक कौशल किशोर द्वारा मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार दिया गया है। जी-20 देश के प्रतिनिधि भ्रमण मार्गों पर सुंदरीकरण कार्यों के लिए उन्हें सर्वोत्तम पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध कर कहा है कि इस स्थान के रखरखाव की जिम्मेदार वह लेना चाहते हैं, जिससे कि इसका सुंदरीकरण ऐसे ही बना रहे। पिछले चार वर्षों से विद्यालय को उद्यान की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाता रहा है।