आगरा। जिला अस्पताल में जनपद का पहला 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन सेशन स्टार्ट हुआ तो सबसे पहले 10.45 बजे 13 वर्षीय रिया को कोविड की वैक्सीन लगाई गई। रिया ने बताया कि उन्हें पहले तो सुई लगने से डर लग रहा था। जब सुई लगी तो दर्द भी हुआ। लेकिन उसके बाद डॉक्टर अंकल ने जब मेरा उत्साहवर्धन किया और चॉकलेट और फूल दिया तो उनका दर्द गायब हो गया।

कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों का वैक्सीनेशन अवश्य करा लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि जनपद में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। इसकी दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि जनपद में 12 से 14 साल तक के 187179 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है। यह बच्चों की अधिक संख्या निकलने पर बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का वैक्सीन करके जल्द से जल्द इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

लगाई जाएंगी दो खुराक
डीआईओ ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों के रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन रूम और वेटिंग रूम के लिए अलग व्यवस्था की गई है। डीआईओ ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी भी दो खुराकें लगाई जाएंगी। बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ वॉक-इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

एज सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत
डीआईओ ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए पेरेंट्स को आयु प्रमाणपत्र यानि बर्थ सर्टिफिकेट साथ में लाना होगा। यह आधार कार्ड हो सकता है। इसके अलावा स्कूल में लिखाई गई जन्म तिथि को भी स्वीकार किया जाएगा। बच्चों का जन्म 15 मार्च 2010 से पहले का होना चाहिए।

पेरेंट्स में दिखा उत्साह
12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया तो पेरेंट्स भी उत्साहित दिखे वे अपने बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। बेटी भूमि को वैक्सीन लगवाने आई प्रीति खन्ना ने बताया कि मेरी दो बेटियों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लग चुकी है, मैं इंतजार कर रही थी कि भूमि को भी वैक्सीन लग जाए। अब इसके भी कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लग गई है। सत्र शुभारंभ के दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ। अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ। पीके शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ। बीएस चंदेल, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज मौजूद रहे।

---------------
12-14 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही कोर्बोवैक्स
28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज



जनपद में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सभी पेरेंट्स इस आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीन जल्द से जल्द करा लें, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है।
-प्रभु एन। सिंह, डीएम

जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। जनपद में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के सेंटर और बढ़ाए जाएंगे। सभी अपने बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं।
-डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ


अब तक मुझे वैक्सीन नहीं लगी थी। लेकिन अब मेरा भी कोविड वैक्सीनेशन हो गया है। मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं भी कोरोना वायरस से सुरक्षित हो गई हूं।
-रिया, लाभार्थी

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। अब मैैंने भी इसे लगवा लिया है। इसे लगवाने में कोई परेशानी नहीं हुई।
-खुशबू, लाभार्थी

मैैं अपनी बेटी भूमि को वैक्सीन लगवाने के लिए आई हूं। मुझे काफी समय से इंतजार था कि इसको भी वैक्सीन लग जाए। लेकिन तब तक इसके लिए वैक्सीन नहीं आई थी।
-प्रीति, अभिभावक